बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NMCH में वार्ड कर्मियों का हंगामा, बिना नोटिस के हटाए जाने पर काटा बवाल - nmch patna

नालन्दा मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के बीच सेवा देने वाले दर्जनों वार्ड कर्मियों को अस्पताल प्रशासन ने हटाने का निर्देश दिया. जिसके बाद वार्ड कर्मियों ने सरकार और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

वार्ड कर्मियों का हंगामा
वार्ड कर्मियों का हंगामा

By

Published : Aug 18, 2020, 12:33 PM IST

पटना:राजधानी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. सरकार कोविड महामारी से लड़ने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. इस बीच स्वास्थ्यकर्मियों में सरकार के खिलाफ खासी नाराजगी दिख रही है. नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटसोर्सिंग के माध्यम से बहाल वार्ड कर्मियों ने मंगलवार को अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला.

हंगामा कर रहे वार्ड कर्मियों की मानें तो अस्पताल प्रशासन ने बिना किसी नोटिस के 95 वार्ड कर्मियों को हटाने का आदेश जारी किया है. इससे कर्मचारियों ने कहा कि अस्पताल प्रशासन के सौतेले व्यवहार के कारण वे भूखे मरने को मजबूर हैं. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

हंगामा शांत करने पहुंचे अधिकारी

बढ़ी कोरोना मरीजों की परेशानी
गुस्साए वार्ड कर्मियों ने कहा कि इस कोरोना काल में उन्होंने तन-मन से सेवा दी. जान जोखिम में डालकर कोविड मरीजों के लिए खड़े रहे. लेकिन प्रशासन ने उनके साथ धोखा किया. उन्हें बिना कोई सूचना के हटाया जा रहा है. चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर समय रहते अस्पताल प्रशासन ने उनकी मांग नहीं मानी तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details