पटना:राजद नेता वृषण पटेल ने कहा है कि केंद्र सरकार सीएए लाकर गांधी के आदर्श पर कुठाराघात कर रही है और गोडसे के सिद्धांत को लागू करना चाहती है. उन्होंने कहा कि यह देश गांधी का है. जिसमें सभी धर्म और सभी जाति के लोगों का बराबर का सम्मान और आदर है.
'खंडित होने के कगार पर देश'
वृषण पटेल ने कहा कि निश्चित तौर पर हमलोग ऐसे एक्ट का खिलाफत कर रहे हैं और हमारा मानना है कि इससे देश खंडित होने के कगार पर जा रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हो या और कोई राजनीतिक दल, अगर इस समय उन्होंने इस एक्ट का समर्थन किया है. तो उसका भी राजनीतिक अंत होना तय है.