बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PU Student Union Election LIVE: अध्यक्ष समेत चार पदों पर छात्र जदयू का कब्जा, एक पद पर ABVP की जीत, आनंद मोहन बने छात्र संघ अध्यक्ष - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार की पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान (Voting for PU Student Union Election) संपन्न हुआ. इस बार पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में महज 54.53% ही मतदान हुआ है. सबसे कम मतदान पटना लॉ कॉलेज में हुआ है जहां 387 छात्र-छात्राओं में सिर्फ 125 ने ही मताधिकार का प्रयोग किया है.

पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव
पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव

By

Published : Nov 19, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 6:12 AM IST

पटना:बिहार कीपटना यूनिवर्सिटीमें छात्र संघ चुनाव (PU Student Union Election 2022) के लिए मतदान सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर 2:00 बजे तक खत्म हो (Voting In student union elections in PU ended) गया. जिसके बाद पटना के आर्ट कॉलेज में काउंटिंग शुरू हुई. विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में महज 54.53% ही मतदान हुआ. विश्वविद्यालय के 14 कांस्टीट्यूएंसी के 24523 मतदाता में सिर्फ 13373 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सबसे अधिक पटना कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट में मतदान हुआ है, जहां 221 छात्र-छात्राओं में 181 ने मताधिकार का प्रयोग किया है जो 81.9 फ़ीसदी है. वही सबसे कम मतदान पटना लॉ कॉलेज में हुआ है जहां 387 छात्र-छात्राओं में सिर्फ 125 ने ही मताधिकार का प्रयोग किया है जो 32.29% है.


ये भी पढ़ेंःPU Student Union Elections 2022: डीएम चंद्रशेखर सिंह ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, बोले- आज ही होगी 4 बजे से काउंटिंग

मतदान के बाद शनिवार की शाम से मतगणना शुरू हुई, जो रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे तक चली, अध्यक्ष समेत चार पदों पर छात्र जदयू की जीत हुई है. वहीं, महासचिव पद पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की है. छात्र जदयू के उम्मीदवार आनंद मोहन अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है.

पीयू छात्र संघ चुनाव में प्रेसिडेंट पद पर पहले राउंड की गिनती के बाद एनएसयूआई के उम्मीदवार शाश्वत शेखर आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर छात्र जदयू के उम्मीदवार आनंद मोहन हैं. शाश्वत शेखर 50 मतों से आगे हैं. गिनती जारी है.


पटना विश्वविद्यालय के 14 कांस्टीट्यूएंसी में कहां कितना मतदान हुआ है और वोटिंग परसेंट क्या है जानते हैं.

कांस्टीट्यूएंसीकॉस्टेड वोटवोट प्रतिशत
पटना विमेंस कॉलेज 3682 68.75%
कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड क्राफ्ट 181 81.9%
मगध महिला कॉलेज 2056 58.9%
विमेंस ट्रेनिंग कॉलेज - 136 68.3%
बी.एन कॉलेज - 1520 45.54%
पटना ट्रेनिंग कॉलेज 97 50.5%
वाणिज्य महाविद्यालय 844 42.03%
पटना कॉलेज 1248 50.8%
पटना लॉ कॉलेज 125 32.29%
फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड लॉ 243 43.3%
फैकल्टी ऑफ साइंस 591 48%
फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस 1014 46.41%
फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज 481 48.63%
पटना साइंस कॉलेज 1092 58.6%

PU छात्रसंघ चुनाव संपन्न : बता दें कि मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई थी. मतदान केंद्रों कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय के 14 कांस्टीट्यूएंसी में कुल 51 बूथ तैयार किए गए थे. जहां कुल 24523 छात्र-छात्राएं मतदान किया. चुनाव में कुल 306 बैलट बॉक्स का इस्तेमाल किया गया और मतदान की प्रक्रिया 2:00 बजे तक चली.

ये भी पढ़ेंःPU छात्रसंघ चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च, कॉलेज कैंपस सहित हॉस्टल की ली गई तलाशी

Last Updated : Nov 20, 2022, 6:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details