बिहार महासमर 2020:राज्य में आज तीसरे चरण का मतदान जारी है. अंतिम चरण के मतदान के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. इस बार पहले और दूसरे चरण के मुकाबले अधिक संख्या में केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. चुनाव आयोग कंट्रोल रूम से चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है.
'कोविड 19 गाइड लाइन का किया जा रहा पालन'
बिहार चुनाव 2020 में 1, 204 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला दो करोड़ 33 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके कर रहे हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पर कोविड 19 के गाइड लाइन का पूरी पालन किया जा रहा है.
2845 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग भी हो रही है.तीसरे चरण की 78 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 33783 मतदान केंद्र बनाए गए. जिनमें 5000 वैसे मतदान केंद्र हैं जहां कमजोर वर्ग के मतदाता वोट डालेंगे. 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए 18594 में पोस्टल बैलट निर्गत किए गए हैं.-एचआर श्रीनिवास, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
सुबह 8 बजे तक 3. 9 प्रतिशत मतदान
बता दें कि तीसरे चरण के बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए सुबह 8 बजे तक 3. 9 प्रतिशत मतदान हुआ है. आज वाल्मीकि नगर लोकसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है. लोकसभा उपचुनाव के लिए 2478 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
मैदान में 7 उम्मीदवार
वाल्मीकि नगर लोकसभा उपचुनाव के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में है. 17,27,837 मतदाता लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करेंगे. पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर और राजनगर के साथ सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर व महिषी में शाम 4 बजे तक मतदान होगा. सुबह 8 बजे तक यहां 2.4 प्रतिशत मतदान हो चुका है.