बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान शुरू - बिहार पंचायत चुनाव दूसरा चरण

बिहार में 11 चरण में हो रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज हो रही है. 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण में वोटिंग के दौरान हुई झड़प को देखते हुए दूसरे चरण में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

bihar panchayat election
बिहार पंचायत चुनाव

By

Published : Sep 29, 2021, 6:27 AM IST

Updated : Sep 29, 2021, 7:02 AM IST

पटना:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण के लिए 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण के चुनाव के दौरान औरंगाबाद और मुंगेर में हुई झड़प को देखते हुए दूसरे चरण (Bihar Panchayat Election Second Phase) में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. बिहार पुलिस और बिहार सशस्‍त्र पुलिस बल के अलावा होमगार्ड के जवानों को मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें-जहां से AC खोल ले गए कन्हैया कुमार वहां पहुंचा Etv Bharat, जानें क्या है सच्चाई

बता दें कि जिन 34 जिलों में मतदान होंगे उसमें 9 जिले नक्सल प्रभावित हैं. ऐसे में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव संपन्न कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. हालांकि मुख्यालय की ओर से इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. कोई गड़बड़ी ना हो इसपर पैनी नजर रखी जा रही है.

दूसरे चरण में मतदाता 76,279 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 36,111 पुरुष और 40,169 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे खत्म होगा. अंतिम के एक घंटे में कोरोना संक्रमित वोटिंग कर पाएंगे. दूसरे चरण में पंच के 10353, सरपंच के 699, मुखिया के 699, ग्राम पंचायत सदस्य के 10353, पंचायत समिति सदस्य के 948 और जिला परिषद सदस्य के 109 पदों के लिए मतदान होगा. जिला परिषद सदस्य के 1204, पंचायत समिति सदस्य के 6279, मुखिया के 6277, ग्राम पंचायत सदस्य के 41405 और ग्राम कचहरी पंच पद के 17042 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

बिहार के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान होगा. पटना के पालीगंज, बक्सर के राजपुर, रोहतास के रोहतास व नौहट्‌टा, नालंदा के थरथरी व गिरियक, कैमूर के दुर्गावती, भोजपुर के पीरो, गया के टिकारी व गुरारू, नवादा के कौओकोल, औरंगाबाद के नबीनगर, जहानाबाद के घोषी, अरवल के अरवल, सारण के मांझी, सीवान के सीवान सदर, मुजफ्फरपुर के मड़वन व सरैया, पूर्वी चंपारण के मधुबन, फेनहारा व तेतरिया, पश्चिम चंपारण के चनपटिया, सीतामढ़ी के चोरौत व नानपुर, दरभंगा के बेनीपुर व अलीनगर, मधुबनी के पंडौल व रहिका, समस्तीपुर के ताजपुर, पूसा व समस्तीपुर, सुपौल के प्रतापगंज, सहरसा के कहरा, पूर्णिया के बनमनखी, कटिहार के कुर्सेला, कटिहार, हसनगंज व डंडखोरा, अररिया के भरगामा, बेगूसराय के भगवानपुर, खगड़िया के जिला प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-17 एवं 18, मुंगेर के टेटियाबम्बर, जमुई - ईं. अलीगंज, भागलपुर के जगदीशपुर और बांका के बांका प्रखंड में वोटिंग हो रही है.

बता दें कि बिहार में 11 चरण में पंचायत चुनाव हो रहा है. पहले चरण के लिए वोटिंग 24 सितंबर को हुई थी. 59.85 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिया था. सबसे अधिक 62.50 प्रतिशत वोटिंग रोहतास में हुई थी और सबसे कम 56.69 प्रतिशत वोटिंग जहानाबाद में हुई थी. इसके अलावा औरंगाबाद में 62 प्रतिशत, गया में 60.50 प्रतिशत और कैमूर में 60.04 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की.

यह भी पढ़ें-UP चुनाव पर JDU की दिल्ली में बैठक, BJP से सीटों पर बातचीत के लिये RCP हुए अधिकृत

Last Updated : Sep 29, 2021, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details