पटना:बिहार विधानसभा में दूसरे चरण में आज के 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसी कड़ी में पटना की दीघा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव आयोग कि बड़ी लापरवाही सामने आई है. वोटिंग के दौरान कुछ लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने की शिकायत की है.
चुनाव आयोग की दिखी बड़ी लपरावाही, मतदान करने पहुंची महिला का वोटर लिस्ट से नाम गायब - bihar election 2020
पटना की दीघा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव आयोग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में वोट करने पहुंची स्थानीय महिला ने कहा कि हर बार वे यहां वोट दे रही थी, लेकिन इस बार उनका वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं है.
वोट करने पहुंची महिला का वोटर लिस्ट से नाम गायब
पटना वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में वोट करने पहुंची स्थानीय महिला ने कहा कि हर बार यहां वोट दे रहे थे, लेकिन इस बार वोटर लिस्ट में मेरा नाम ही नहीं है. महिला के परिजनों ने कहा कि हम सबका नाम वोटर लिस्ट में है, लेकिन हमारी मां का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है.
जनप्रतिनिधियों पर लगाया धोखा देने का आरोप
वहीं, मतदान करने पहुंची एक स्थानीय महिला ने को बताया की हर बार वोट मांगने के समय नेता हमारे दरवाजे पर हाथ जोड़ कर पहुंच जाते हैं और हम हर बार उन्हें वोट देते भी हैं, लेकिन जब हमारी परेशानी की बात होती है तो यह नेता हमें पहचानने से भी इंकार कर देते हैं. वोट डालने के बाद वोटर जानकी देवी ने कहा कि उनके परिवार में तमाम परेशानियां हैं, जब जनप्रतिनिधि वोट मांगने आते हैं तो यह दावा करते हैं कि जीतने के बाद उनकी सारी परेशानियां दूर कर देंगे, लेकिन जीतने के बाद सब भूल जाते हैं.
बता दें कि इसी मतदान केंद्र पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनका पूरा परिवार वोट डालता है तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी आज वोट दे चुके हैं, लेकिन वोटर्स की संख्या काफी कम नजर आ रही है हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे-जैसे समय बीतेगा लोग घर से निकलेंगे और मतदान करेंगे.