बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सातवें चरण के चुनाव के लिए चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

लोकसभा चुनाव को लेकर राजधानी में प्रशासन के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाता है. वहीं, भारतीय युवा कल्याण संगठन ने भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया.

By

Published : May 14, 2019, 12:47 PM IST

Updated : May 14, 2019, 2:34 PM IST

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संस्थान के छात्र

पटना: राजधानी के बोरिंग रोड स्थित सुरेंद्र प्रताप सिंह पत्रकारिता एवं जनसंचार संस्थान में भारतीय युवा कल्याण संगठन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान संगठन की ओर से संस्थान के छात्रों को मतदान के महत्व को बताया गया और छात्रों के साथ मिलकर संगठन ने सड़क पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया.वहीं, संस्थान के छात्रों ने मतदान के महत्व को जानने के बाद मतदान अवश्य करने का संकल्प लिया.

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संस्थान के छात्र

मतदान करना राष्ट्र की सबसे बड़ी जिम्मेदारी

संगठन की निदेशक प्रोफेसर नीलम मिश्रा ने बताया कि मतदान करना राष्ट्र की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. हमें मतदान कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाना चाहिए. मतदान हमारा अधिकार है और इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए. उन्होंने लोगों से मतदान जरूर करने की अपील की. वहीं, संस्थान के प्रोफेसर विकास मिश्रा ने कहा कि यह संगठन द्वारा बहुत अच्छी पहल है कि हमारे स्टूडेंट्स को मतदान के प्रति जागरूक किया गया.

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए करना चाहिए मतदान

वहीं, संस्थान के छात्रों ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान के महत्व को समझने के बाद हमलोग अवश्य मतदान करेंगे. वहीं, कई ऐसे छात्र थे जो इस लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे. साथ ही उन लोगों ने कहा कि वह सब मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे. मतदान करना हमारा अधिकार है और इसे जरूर करना चाहिए. छात्रों ने कहा कि हम युवाओं को आगे आकर बढ़-चढ़कर मतदान करना चाहिए ताकि हमारा लोकतंत्र और मजबूत हो सके.

Last Updated : May 14, 2019, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details