बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2021 : 19 जनवरी को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन

19 जनवरी के बाद दावा आपत्ति का काम चलेगा. पंकज कुमार ने बताया कि जिस किसी वार्ड में किसी का नाम छूट गया हो, जुड़वाना हो या किसी मतदाता सूची को लेकर परेशानी है, वह 20 जनवरी से 1 फरवरी तक दावा कर सकते हैं.

By

Published : Jan 2, 2021, 10:01 PM IST

panchayat election 2021
panchayat election 2021

पटनाः जिले में पंचायत चुनाव 2021 को लेकर पूरा प्रशासनिक महकमा युद्धस्तर पर तैयारी में जुट गया है. पंचायत चुनाव के लिए 19 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. इसके लिए वार्ड वार मतदाता सूची 12 जनवरी तक तैयार कर दी जाएगी. 13 से 18 जनवरी के बीच प्रारूप मतदाता सूची की छपाई और मुद्रण होगा.

29 दिसंबर से चल रहा विखंडन का काम
मसौढी के निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन, डेटाबेस की तैयारी और प्रारूप मतदाता सूची को सॉफ्ट प्रति में तैयार करने के लिए 29 दिसंबर से काम शुरू हो गया है. यह काम पूरा होने के बाद मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा.

पंचायत चुनाव 2021

"मसौढ़ी के 18 पंचायत में चुनाव होने वाले हैं. सभी वार्डों में मतदाता सूची के विखंडन की प्रक्रिया चल रही थी जो अब समाप्त होने वाली है. मतदाता सूची जारी होने के बाद किसी भी तरह की गड़बड़ी को ठीक करने का समय दिया गया है."-पंकज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी

19 जनवरी के बाद चलेगा दावा आपत्ति का काम
प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि विखंडन का एक प्रारूप बनाया जा रहा है उसका डाटाबेस बनाकर हम उसकी सूची में तैयार करने में लगे हैं. उन्होंने बताया कि इसके बाद दावा आपत्ति करने का वक्त दिया जाएगा. 19 जनवरी के बाद दावा आपत्ति का काम चलेगा. पंकज कुमार ने बताया कि जिस किसी वार्ड में किसी का नाम छूट गया हो, जुड़वाना हो या किसी मतदाता सूची को लेकर परेशानी है. वह 20 जनवरी से 1 फरवरी तक दावा कर सकते हैं. बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मसौढी अनुमंडल के मसौढी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड में इन दिनों मतदाता सूची के विखंडन का काम पूरा हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details