पटना: ''मतदान की लाइन टूटे ना..कोई मतदाता छूटे ना'' इस लाइन को आधार मानकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं की शिकायत निवारण के लिए टॉल फ्री सहायता केंद्र का उद्धाघटन किया. इस दौरान पटना प्रमंडल आयुक्त आर एल चोंगथु और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि मौजूद रहे.
पटना समाहरणालय स्थित विकास भवन में मतदाताओं से जुड़ीसमस्या के निवारण के लिए 24घंटे सहायता केंद्र काम करेगा. इस केंद्र में कर्मियों की शिफ्ट में तैनाती की गई. वहीं इस पूरे काम की मॉनिटरिंग खुद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पटना जिलाधिकारी कुमार रवि करेंगे.