बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब इस नंबर पर मिलेगी वोटर कार्ड से जुड़ी जानकारी, निर्वाचन आयुक्त ने किया उद्घाटन

पटना समाहरणालय स्थित विकास भवन में मतदाताओं से जुड़ी समस्या के निवारण के लिए 24 घंटे सहायता केंद्र काम करेगा.

टॉल फ्री नंबर का उद्घाटन

By

Published : Mar 30, 2019, 11:15 PM IST

पटना: ''मतदान की लाइन टूटे ना..कोई मतदाता छूटे ना'' इस लाइन को आधार मानकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं की शिकायत निवारण के लिए टॉल फ्री सहायता केंद्र का उद्धाघटन किया. इस दौरान पटना प्रमंडल आयुक्त आर एल चोंगथु और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि मौजूद रहे.

टॉल फ्री नंबर का उद्घाटन


पटना समाहरणालय स्थित विकास भवन में मतदाताओं से जुड़ीसमस्या के निवारण के लिए 24घंटे सहायता केंद्र काम करेगा. इस केंद्र में कर्मियों की शिफ्ट में तैनाती की गई. वहीं इस पूरे काम की मॉनिटरिंग खुद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पटना जिलाधिकारी कुमार रवि करेंगे.

इस मौके आयुक्त आर एल चोंगथु ने बताया कि टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके मतदाता अपने वोटरकार्ड या फिर मतदान केंद्र के बारे में जानकारी ले सकते हैं. वहीं जागरूकता के स्वीप प्लान पुस्तिका और लोगोका भी यहां विमोचन किया गया. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने कहा यह केंद्र 16 जनवरी से काम कर रहाहै. जिसमें अब तक कुल 4,154 कॉल आये हैं. इनके माध्यम से मतदाता अपने ईपिक और मतदान केंद्र के बारे में जानकारी पता कर रहे हैं.



ABOUT THE AUTHOR

...view details