पटना: भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पूरी से गुरुवार को मुलाकात कि है. इस दौरान उन्होंने हरदीप सिंह पूरी को एक पत्र दिया और आग्रह किया है कि पटना जिले के बिहटा में प्रस्तावित एयरपोर्ट का शिलान्यास अतिशीघ्र किया जाए और एयरपोर्ट का नाम महान किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर रखा जाए.
सांसद विवेक ठाकुर ने हरदीप सिंह पूरी को लिखा पत्र
बता दें कि विवेक ठाकुर ने हरदीप सिंह पूरी को पत्र लिखकर कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती आधुनिक भारत के सबसे कद्दावर किसान नेता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. उन्होंने कहा कि वे भारत में किसान आंदोलन के जनक रहे है. विवेक ठाकुर ने आगे कहा कि पटना जिले का बिहटा क्षेत्र उनकी कर्मभूमि का मुख्य केंद्र था और यहीं से उन्होंने देश भर के किसान आंदोलन का संचालन किया था. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक पुरुष के साथ बिहटा के लोगों का काफी भावनात्मक जुड़ाव रहा है.