बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: गली-मोहल्लों में प्रचार प्रसार तेज, प्रचार वाहनों से जेडीयू पहुंचा रही सीएम का संदेश

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है. सभी पार्टियों के प्रचारक जनता के बीच जाकर उन्हें गोलबंद करने में जुट गए हैं.

मसौढ़ी
मसौढ़ी

By

Published : Oct 13, 2020, 8:27 PM IST

पटना(मसौढ़ी):कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में विधानसभा के चुनाव हो रहा है. इसको लेकर प्रचार-प्रसार की शुरुआत हो चुकी है. जेडीयू ने दूसरी वर्चुअल जनसंवाद रैली का आयोजन किया. प्रचार वाहनों के जरिए सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय संदेश को जनता तक पहुंचाया जा रहा है.

जनसंवाद में नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग बिहार को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जेडीयू सबको जोड़ कर चलने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज में विवाद पैदा करना चाहते हैं. लेकिन हमारी सरकार आने वाली पीढ़ी को मौका देना चाहती है. कुछ लोग समाज में सुधार ही नहीं चाहते हैं.

विपक्ष पर साधा निशाना
संबोधन में नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी महिलाओं के अनुरोध पर ही किया गया है. हमारे कार्यकाल में न्याय के साथ विकास हुआ है. विपक्षियों को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ परिवार की ही चिंता करते हैं, ऐसे लोगों से बिहार की जनता को सावधान रहने की जरूरत है. बिहार में क्राइम और करप्शन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

अगली बार ‘सात निश्चय-2’ की तैयारी
सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में बिहार में चल रहे सभी विकास कार्यों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि अगली बार मौका मिला तो सात निश्चय पार्ट-2 लेकर आयेंगे और बिहार मे विकास और रफ्तार को तेजी देंगे. सीएम के इस कार्यक्रम का आयोजन मसौढ़ी विधानसभा में मसौढ़ी रेलवे स्टेशन, कर्पूरी चौक, धनरूआ और भगवानगंज बाजार में किया गया. जहां सैकड़ों लोगों ने खड़े होकर सीएम के संबोधन को सुना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details