पटना :लगता है बिहार में पिस्टल लहराना किसी रुतबे की निशानी है. तभी तो राज्य के विभिन्न जिलों से ऐसी तस्वीर देखने को मिलती है. इस बार राजधानी पटना से पिस्टल लहराते और फायरिंग करते हुए एक युवक का फोटो/वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (Arms Waving In Patna) है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- चुनाव में प्रत्याशी की जीत पर जुलूस में हथियार लहराया, वीडियो हो रहा वायरल
अवैध हथियार का प्रदर्शन :वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि एक युवक डांस प्रोग्राम में अवैध हथियार का प्रदर्शन कर रहा है. इस दौरान फायरिंग भी करता दिख रहा है. हालांकि इस युवक का हथियारों और कारतूस के साथ कई तस्वीरें भी हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा युवक पटना के मनेर का बताया जाता है.
''इस पूरे मामले के संज्ञान में आते ही रोहित कुमार नाम के युवक पर एफआईआर दर्ज कर उसकी खोजबीन तेज कर दी गई है. हालांकि रोहित फरार हो गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए मनेर और उसके आसपास के इलाकों में छापेमारी जारी है.''- राजीव रंजन, मनेर थाना अध्यक्ष
कमर और हाथ में देसी कट्टा :मनेर थाना क्षेत्र के महादेव स्थान का रहने वाले रोहित कुमार के पिता का नाम दरोगा राय बताया जाता है. रोहित अपने ही गांव के किसी समारोह के दौरान हाथ में देसी कट्टा लेकर स्टेज पर बार-बार उसका प्रदर्शन कर रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
युवाओं के हाथ में हथियार कैसे :जिस तरह से हथियारों को प्रदर्शित किया गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अवैध हथियार युवाओं के पास कैसे पहुंच रहे हैं? क्या पुलिस के पास इसकी कोई जानकारी नहीं है? यह सिर्फ पटना की बात नहीं है. राज्य के सभी जिलों में कमोबेश एक जैसी परिस्थिति है. सोचने की जरूरत है अगर युवाओं के हाथ में हथियार रहेगा तो राज्य का विकास कैसे होगा?