बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: यूपी में संगठन को धार देंगे मुकेश सहनी, वाराणसी में करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन - वीआईपी का कार्यकर्ता सम्मेलन

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी 28 मई यूपी के वाराणसी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पार्टी के तमाम नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे. पार्टी के स्तर पर इस कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए रूपरेखा कर ली गई है. पढ़ें पूरी खबर...

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी

By

Published : May 26, 2023, 10:39 PM IST

पटना:विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनीउत्तर प्रदेश में संगठन को धार देंगे. वहां वे कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पार्टी के स्तर पर इस कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए रूपरेखा कर ली गई है. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शुक्रवार को बताया कि मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: Mukesh Sahni : 'हमारी पार्टी लगातार मजबूत हो रही है, चुनाव लड़ेंगे और खोया साम्राज्य हासिल करेंगे'

28 मई को वाराणसी में करेंगे सम्मेलन:विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि मुकेश सहनी 28 मई को 12 बजे बनारस के दंदुपुर चांदमारी स्थित सेलिब्रेशन लॉन रिंग रोड फेज वन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस आयोजन में पार्टी के तमाम नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे. स्थानीय स्तर पर भी इस आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है.

"वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी 28 मई को दिन में 12 बजे बनारस के दंदुपुर चांदमारी स्थित सेलिब्रेशन लॉन रिंग रोड फेज वन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. यूपी की पॉलिटिक्स में निषाद वोटों का अच्छा खासा महत्व है. कार्यकर्ता सम्मेलन से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोश और मनोबल और बढ़ेगा."- देव ज्योति, राष्ट्रीय प्रवक्ता

यूपी में निषाद वोटों का अच्छा खासा महत्व है:देव ज्योति ने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी उत्तर प्रदेश के अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से विचार विमर्श करेगी. यूपी की राजनीति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा भी हो सकती है. यूपी की पॉलिटिक्स में निषाद वोटों का अच्छा खासा महत्व है. इससे पहले 2021 में हुए चुनाव में हमारी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा था. तब खुद मुकेश साहनी ने कई दिनों तक राजधानी लखनऊ में कैंप भी किया था.

कार्यकर्ताओं का जोश और मनोबल और बढ़ेगा:देव ज्योति ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में विकासशील इंसान पार्टी की लखनऊ में ऑफिस भी है. जहां पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आम लोगों के बीच पार्टी की नीतियों को बताने के लिए आम जनता से परस्पर संपर्क में रहते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोश और मनोबल और बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details