पटना:सिंगापुर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney transplant of Lalu Prasad Yadav) सफलता पूर्वक हो गया है. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट किया. सोमवार को पहले रोहिणी का ऑपरेशन हुआ, उसके बाद लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. इधर विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए रोहिणी आचार्य की तारीफ की (Vikassheel Insaan Party praised rohini acharya) है.
ये भी पढे़ं- मीसा का भावुक पोस्ट- 'ICU में पापा पूछे रोहिणी कैसी है'
रोहिणी की हर कोई कर रहा है प्रशंसा:दरअसल VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति (VIP national spokesperson Dev Jyoti) ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य द्वारा अपने पिता के लिए किडनी देना हर किसी के लिए अनुकरणीय हैं. रोहिणी आचार्य की इस कदम की हर कोई प्रशंसा कर रहा है. देश की युवा पीढ़ी को रोहिणी आचार्य से सीख लेनी चाहिए.