बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिता के लिए रोहिणी द्वारा उठाया गया कदम हर किसी के लिए अनुकरणीय: VIP - Etv Bharat News

सिंगापुर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) का किडनी ट्रांसप्लांट सफलता पूर्वक हो गया है. लालू के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य की काफी तारीफ हो रही है. VIP ने रोहिणी आचार्य की प्रशंसा की है. पढ़ें पूरी खबर.

पिता के लिए रोहिणी द्वारा उठाया गया कदम हर किसी के लिए अनुकरणीय
पिता के लिए रोहिणी द्वारा उठाया गया कदम हर किसी के लिए अनुकरणीय

By

Published : Dec 6, 2022, 8:54 PM IST

पटना:सिंगापुर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney transplant of Lalu Prasad Yadav) सफलता पूर्वक हो गया है. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट किया. सोमवार को पहले रोहिणी का ऑपरेशन हुआ, उसके बाद लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. इधर विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए रोहिणी आचार्य की तारीफ की (Vikassheel Insaan Party praised rohini acharya) है.

ये भी पढे़ं- मीसा का भावुक पोस्ट- 'ICU में पापा पूछे रोहिणी कैसी है'

रोहिणी की हर कोई कर रहा है प्रशंसा:दरअसल VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति (VIP national spokesperson Dev Jyoti) ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य द्वारा अपने पिता के लिए किडनी देना हर किसी के लिए अनुकरणीय हैं. रोहिणी आचार्य की इस कदम की हर कोई प्रशंसा कर रहा है. देश की युवा पीढ़ी को रोहिणी आचार्य से सीख लेनी चाहिए.


"रोहिणी आचार्य का ही त्याग है कि आज हर जगह उनकी ही चर्चा है और सारे लोग रोहिणी की प्रशंसा कर रहे हैं, साथ ही साथ लोग यह भी कह रहे हैं कि हर किसी को रोहिणी जैसी बेटी मिले." :-देव ज्योति, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VIP


अनुकरणीय है रोहिणी का त्याग:उन्होंने यह भी कहा कि परिवार और माता-पिता के लिए रोहिणी का त्याग उन लोगों के लिए सबक हैं जो बेटियों की तुलना में बेटे की चाह अधिक रखते हैं. रोहिणी ने इस बात को बखूबी साबित कर दिया है कि परिवार और संस्कार से बढ़कर कुछ नहीं होता. आने वाली पीढ़ी रोहिणी के आदर्श को शायद ही भुला सके. रोहिणी ने पारिवारिक आदर्श और त्याग की जो लकीर खींची है, उसे पार पाना शायद हर किसी के लिए संभव नहीं होगा. वीआईपी भी रोहिणी और लालू प्रसाद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है.

ये भी पढे़ं- सिंगापुर में लालू का सफल किडनी ट्रांसप्लांट, बेटी रोहिणी ने डोनेट की अपनी एक किडनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details