पटना: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सभी अस्पतालों में कोरोना मरीज भर्ती है. ऐसे में वीआईपी पार्टी ने पटना के सभी सरकारी अस्पताल जहां कोरोना मरीज है, वहां परिजनों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था की. इसको लेकर वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएमसीएच, एनएमसीएच और आईजीआईएमएस में मुफ्त भोजन वितरण किया.
पटना: कोविड अस्पतालों में VIP पार्टी ने किया भोजन का वितरण
बिहार में बढ़ते कोरोना केसों के बीच वीआईपी पार्टी ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए कोविड अस्पतालों में मरीजों के परिजनों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था की.
पटना
ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे मिले 13,374 नए संक्रमित, 98,747 एक्टिव केस
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद मधुकर ने बताया कि पार्टी ने तय किया है कि सभी कोविड अस्पताल में मुफ्त भोजन का वितरण किया जाएगा. कोरोना काल में लोगों को सहायता की जरूरत है. हमारे नेता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने ये निर्णय लिया है कि सभी सरकारी अस्पतालों में इस समय भोजन वितरण करवाएंगे.