पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी खुद चुनावी समर में उतरने जा रहे हैं, वो सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर चुनाव थर्ड फेज में होना है. दरअसल, इस सीट पर मुकेश सहनी के छोटे भाई संतोष सहनी के चुनाव लड़ने की चर्चाएं चल रही थी, लेकिन अब पार्टी की ओर से इस सीट पर मुकेश सहनी का नाम फाइनल हुआ है.
सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी होंगे वीआईपी सुप्रीमो
वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मिश्रा ने बताया कि राज्य में बन रहे राजनीतिक समीकरण को देखते हुए वीआईपी सुप्रीमो को सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने का पार्टी ने निर्णय लिया है और वह इस विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी होंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनके हिस्से के सभी 11 सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी लगभग तय हो चुके हैं और अब तक सिर्फ 4 प्रत्याशियों के नाम की अधिकारिक घोषणा की गई है. वहीं उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ सभी प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर दी जाएगी.