बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: VIP चीफ मुकेश सहनी सिमरी बख्तियारपुर सीट से ठोकेंगे चुनावी ताल - सिमरी बख्तियारपुर सीट

वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मिश्रा ने बताया कि राज्य में बन रहे राजनीतिक समीकरण को देखते हुए वीआईपी सुप्रीमो को सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने का पार्टी ने निर्णय लिया है और वह इस विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी होंगे.

पटना
पटना

By

Published : Oct 11, 2020, 5:25 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी खुद चुनावी समर में उतरने जा रहे हैं, वो सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर चुनाव थर्ड फेज में होना है. दरअसल, इस सीट पर मुकेश सहनी के छोटे भाई संतोष सहनी के चुनाव लड़ने की चर्चाएं चल रही थी, लेकिन अब पार्टी की ओर से इस सीट पर मुकेश सहनी का नाम फाइनल हुआ है.

सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी होंगे वीआईपी सुप्रीमो
वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मिश्रा ने बताया कि राज्य में बन रहे राजनीतिक समीकरण को देखते हुए वीआईपी सुप्रीमो को सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने का पार्टी ने निर्णय लिया है और वह इस विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी होंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनके हिस्से के सभी 11 सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी लगभग तय हो चुके हैं और अब तक सिर्फ 4 प्रत्याशियों के नाम की अधिकारिक घोषणा की गई है. वहीं उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ सभी प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर दी जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

स्टार प्रचारकों की सूची पर चल रहा मंथन
वीआईपी के स्टार प्रचारकों के बारे में जानकारी देते हुए राजीव मिश्रा ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची तैयार है और दूसरे और तीसरे चरण के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची पर आखरी मंथन चल रहा है. उन्होंने कहा कि सबकुछ लगभग तय है और स्टार प्रचारक की रैली कहां होगी. इसकी प्लानिंग चल रही है.

उन्होंने कहा कि आने वाले 1 से 2 दिनों में पार्टी की ओर से सभी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी जाएगी. प्रथम चरण में पार्टी ने पार्टी सुप्रीमो मुकेश साहनी और उन्हें सिर्फ दो लोगों को ही स्टार प्रचारक बनाया है. इसके अलावा पार्टी के आधिकारिक सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि प्रथम चरण में होने वाले ब्रम्हपुर विधानसभा सीट पर चुनाव को लेकर क्षेत्र के आसपास के इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी एक बड़ी रैली होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details