बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले मुकेश सहनी- मतदान के अंत तक बोचहां में रहूंगा और फिर से चुनाव जीतूंगा - Campaigning for by elections in Bihar

वीआईपी सुप्रीमो और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी (Son Of Mallah Mukesh sahani) ने यह मान लिया है कि अब उन्हें NDA से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. बोचहां विधानसभा सीट पर प्रचार अभियान (Campaigning for by-elections in Bihar) की शुरुआत करते हुए सहनी ने ऐलान किया है कि एक बार फिर से वो इस सीट को जीतेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

statement on Bochaha Assembly By Election
VIP Chief Mukesh Sahani

By

Published : Mar 23, 2022, 2:17 PM IST

पटना: वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बिहार की बोचहां विधानसभा सीट (Bochaha Assembly By Election) पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. वह एनडीए के शीर्ष नेतृत्व, खासकर भाजपा के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वह उत्तर प्रदेश में भी अपने उम्मीदवार खड़े किए थे और जनसभाओं में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बोलते सुने गए थे.

यह भी पढ़ें -जानिए आखिर क्यों 'संकट की घड़ी' में मुकेश सहनी को याद आए लालू यादव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के परिणाम के बाद जहां भाजपा सत्ता में वापस आई, सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से भाजपा के साथ समझौता करने के लिए मुलाकात की. हालांकि सूत्रों का कहना है कि भाजपा फिलहाल सहनी से बात करने के मूड में नहीं है.

बीजेपी ने बोचहां उपचुनाव लड़ने के लिए बेबी कुमारी को टिकट दिया है, जबकि सहनी ने कहा था कि यह सीट वीआईपी की है, क्योंकि पार्टी विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है. बीजेपी ने मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान पर भी विचार नहीं किया, जो चुनाव लड़ने के इच्छुक थे. इसलिए, वह राजद में शामिल हो गए हैं, जिसने उन्हें अपना टिकट दिया है.

इस बीच सहनी ने दिग्गज दलित नेता रमई राम की बेटी गीता देवी को टिकट दिया है. उन्होंने कहा, 'हमने मंगलवार को बोचहां विधानसभा सीट के लिए प्रचार शुरू कर दिया है और 35 पंचायतों वाले निर्वाचन क्षेत्र में 70 बाइक सवार चुनाव प्रचारकों को भेजा है. मैंने बोचहां के लिए यात्रा शुरू कर दी है और बुधवार को अपनी पार्टी की उम्मीदवार गीता देवी के नामांकन में मौजूद रहूंगा. मैं निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के अंत तक वहीं रहूंगा और फिर से चुनाव जीतूंगा.'

वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh sahani) ने कहा, निषाद और राज्य के सबसे पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण का हमारा एक ही एजेंडा है. आज हमारे पास 3 विधायक हैं, कल 40 हो जाएंगे, और फिर एक दिन 124 हो जाएंगे. फिर, मैं राज्य के सभी मुद्दे हल करूंगा.

यह भी पढ़ें -'एक तरह से हमें NDA से निकाल दिया गया'.. मुकेश सहनी का छलका दर्द

यह भी पढ़ें -बोचहां विधानसभा उपचुनावः जदयू की सपोर्ट की आस में मुकेश सहनी.. पार्टी ने अभी तक नहीं खोले अपने पत्ते..

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details