बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रुपया गया 80 के पार, कैसे होगा सुधार, बताइए सरकार : VIP - Rupees all time low

विकासशील इंसान पार्टी ने डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया के गिरते वैल्यू (Rupees all time low) पर अपनी चिंता जाहिर की है. पार्टी ने मांग किया है कि सरकार जल्द आवश्यक और अहम कदम उठाए ताकि रुपए की सेहत में सुधार हो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 24, 2022, 11:00 PM IST

पटना:विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि देश में महंगाई पहले से ही है और देश का हर तबका इससे प्रभावित है. ऐसे में रुपए की सेहत का खराब होना अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इससे उल्टे महंगाई पर ही असर पड़ेगा और अर्थव्यवस्था भी सीधे प्रभावित होगी.

ये भी पढ़ें- रविवार को हरियाणा में एक जुट होगा विपक्ष.. मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे लालू-नीतीश



देव ज्योति ने मांग किया कि सरकार इस पूरे मसले को अति आवश्यक समझे और तत्काल इस विषय में उचित कदम उठाए. ताकि, लगातार बढ़ती मंहगाई पर अंकुश लगाने में मदद मिल सके और लोगों को महंगाई से कुछ निजात मिल सके.

देव ज्योति ने यह भी कहा कि देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को रोकने के लिए भी सरकार को गंभीरता से कदम उठाने की जरूरत है. रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. दैनिक वेतनभोगियों के साथ दूसरे अन्य भी सभी परेशान हैं. पूरे किचन का बजट चौपट हो गया है. ऐसे में रुपए की सेहत लगातार कमजोर होना शुभ संकेत नहीं है. बता दें किशुक्रवार को रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर को भी तोड़कर 81 को भी पार कर गया.


''वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी भी इस गंभीर मसले पर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को समझेगी और इस अहम मसले पर जरूर पहल करेगी''- देव ज्योति, राष्ट्रीय प्रवक्ता, वीआईपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details