बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: बिहार इंटर साइंस टॉपर आयुषी नंदन से मिले मुकेश सहनी, उज्ज्वल भविष्य के लिए दी शुभकामना

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने बिहार इंटमीडिएट परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में टॉप करने वाली छात्रा आयुषी नंदन से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संसाधन कम भी हो लेकिन मन में कुछ करने की इच्छा हो तो टॉपर बना जा सकता है. दृढ़ इच्छा और मेहनत की बदौलत आयुषी ने इसे सच कर दिखाया है.

इंटर साइंस टॉपर आयुषी नंदन से मिले मुकेश सहनी
इंटर साइंस टॉपर आयुषी नंदन से मिले मुकेश सहनी

By

Published : Mar 26, 2023, 10:17 PM IST

पटना: पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने रविवार को बिहार इंटर साइंस टॉपर आयुषी नंदन (Bihar Inter Science Topper Ayushi Nandan) से मुलाकात की और उनको बधाई दी. खगड़िया के मटिहानी गांव निवासी सर्वेश कुमार सुमन के घर पहुंचकर उन्होंने उनकी बेटी आयुषी को सम्मानित किया. उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि बिहार टॉप कर उसने पूरे देशभर में बिहार को गौरवान्वित किया है.

ये भी पढ़ें: Bihar 12th Result 2023 : IAS अधिकारी बनना चाहती है साइंस टॉपर आयुषी नंदन, बोली- 'विश्वास नहीं हो रहा'

"आयुषी ने यह साबित कर दिया है कि संसाधन कम भी हो तो भी अगर मन में इच्छा हो तो राज्य टॉपर बना जा सकता है. संसाधन चाहिए लेकिन उससे भी जरूरी है कि दृढ़ इच्छा हो, जिसका आयुषी बड़ा उदाहरण है"-मुकेश सहनी, वीआईपी चीफ

राहुल गांधी को लेकर क्या बोले सहनी?:इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह उनकी सजा पर कुछ नहीं बोलेंगे, क्योंकि वह हमेशा से न्यायपालिका का सम्मान करते हैं. जहां तक राहुल गांधी की अयोग्यता का सवाल है तो इससे लोगों में नाराजगी है. वहीं गठबंधन को लेकर कहा कि अभी इंतजार करिए, आने वाले समय में इस बारे में कोई फैसला लिया जाएगा.

साइंस की इंटर टॉपर हैं आयुषी नंदन:आपको बताएं कि खगड़िया की रहने वाली आयुषी नंदन 12वीं की परीक्षा में विज्ञान संकाय में टॉप की है. उन्होंने 94.80 फीसदी अंक के साथ 474 नंबर लाया है. आयुषी आरएल कॉलेज खगड़िया की छात्रा हैं और मानसी प्रखंड के मटिहानी की रहने वाली हैं. आयुषी आईएएस अफसर बनना चाहती हैं. उनके पिता सर्वेश कुमार सुमन दूध का कुटीर उद्योग चलाते हैं, जबकि मां अमीषा गृहिणी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details