पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) अभी बिहार में दोनों गठबंधनों से समान दूरी बनाकर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. इस बीच पार्टी अगले महीने 25 जुलाई को फूलन देवी के शहादत दिवस पर पटना में एक भव्य कार्यक्रम करने की भी योजना बनाई है. इस कार्यक्रम में वीआईपी चीफ मुकेश सहनीगठबंधन को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Mukesh Sahni ने नहीं खोला पत्ता, बोले- 'नवंबर में बताएंगे किसके साथ लोकसभा चुनाव में करेंगे गठबंधन'
गठबंधन पर मुकेश सहनी लेंगे फैसला:इस बारे में वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बुधवार को कहा कि वीआईपी किस गठबंधन के साथ जाएगी, उसकी घोषणा पार्टी के प्रमुख ही करेंगे. उन्होंने हालांकि इतना संकेत अवश्य दिया कि पार्टी 25 जुलाई को एक कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश और झारखंड के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे.
निषादों के हित में होगा निर्णय:देव ज्योति ने कहा कि इसी दिन पार्टी की एक बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें अगले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. साथ ही आगे की रणनीति पर भी विचार किया जाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी उसी गठबंधन के साथ जाएगी, जो निषादों के कल्याण की बात करेगी. पार्टी लोकसभा चुनाव में मजबूती के साथ भागीदारी करेगी.
"हमारी पार्टी बिहार के साथ दूसरे राज्यों में भी अपने आप को स्थापित करने पर जोर दे रही है. उसी के अनुरूप प्रदेश के दूसरे राज्यों में कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन कराया जा रहा है. वीआईपी बिहार के साथ देश के अन्य दूसरे राज्यों में भी मतदाताओं के लिए नया विकल्प बनकर उभरेगी"- देव ज्योति, प्रवक्ता, वीआईपी