पटना:राजद के बाद अब विकासशील इंसान पार्टी ने भी अपनी पार्टी में आरक्षण लागू करने की घोषणा की है. वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि पार्टी में एससी-एसटी और अतिपिछड़ों को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. पार्टी में बूथ कमेटी से लेकर राष्ट्रीय कमेटी तक यह आरक्षण लागू होगा.
मुकेश सहनी ने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी में लोकसभा और विधानसभा के साथ सभी चुनावों में आरक्षण के पैमाने लागू होंगे. साथ ही राज्यसभा और विधान परिषद के साथ-साथ पार्टी संगठन के अन्य तमाम पदों पर भी आरक्षण लागू होगा. वहीं, उन्होंने पार्टी में आरक्षण प्रतिशत के बारें बताते हुए कहा कि पार्टी में शेड्यूल्ड कास्ट को 15 फीसदी, शेड्यूल्ड ट्राइब को 2 फीसदी और अति पिछड़ों को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.