पटना:कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) काल से हीपटना एयरपोर्ट(Patna Airport) से विमानों का आवागमन हो रहा है. अभी भी 48 जोड़ी उड़ानों का परिचालन हो रहा हैं. बिहार में अनलॉक लागू से एक ओर जहां पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लोग ना मास्क पहने रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. यह लापरवाही काफी भारी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट से राेजाना हजारों मजदूरों का पलायन, कहा- बिहार में नहीं है रोजगार
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
पटना एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में लगातार यात्रियों और उनके परिजनों की भीड़ बढ़ रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर सिवान से अपने परिजन को लेने आए राजेश कुमार का कहना है कि जिस तरह की स्थिति पटना एयरपोर्ट पर है, ऐसा नहीं होना चाहिए. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए.
मास्क नहीं लगा रहे लोग
कई लोग ऐसे भी हैं जो बिना मास्क के इधर-उधर घूम रहे हैं. स्थानीय प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए. कोलकाता से पटना आए अमित कुमार घोष का कहना है कि पटना एयरपोर्ट पर भीड़ ज्यादा है. लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और संक्रमण के दौर में लोगों को अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए.