पटनाः बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. डब्ल्यूएचओ ने भी सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने को लेकर अलर्ट किया है. लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार ने लोगों को कुछ छूट दी है. लेकिन राजधानी की सड़कों पर लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
नियमों को ताक पर रख रहे लोग
पटना के बेली रोड पर गाड़ियों का आवागमन बढ़ गया है. जिससे लगातार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. हड़ताली मोड़ के पास बुधवार की शाम गाड़ियों की कतार देखने को मिली. सड़क किनारे मौजूद सब्जी और फल मंडी में भी सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नजर नहीं आया और दुकानदार और ग्राहक तमाम नियमों को ताक पर रख दिया.