बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD को सभी शीर्ष पद लालू परिवार के लिए आरक्षित कर देना चाहिए- विनोद नारायण झा - आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

विनोद नारायण झा ने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सभी पद आरजेडी को लालू परिवार के लिए आरक्षित कर देना चाहिए.

PATNA
विनोद नारायण झा

By

Published : Dec 11, 2019, 3:14 PM IST

पटनाः लालू प्रसाद यादव एक बार फिर आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन चुके हैं. लालू यादव की ताजपोशी की औपचारिकता भी पार्टी की ओर से पूरी की जा चुकी है. लेकिन भाजपा ने ताजपोशी पर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी की ओर से कहा गया है कि आरजेडी को चुनाव का दिखावा नहीं करना चाहिए.

'सभी सर्वोच्च पद लालू परिवार के लिए आरक्षित'
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में लालू प्रसाद यादव की ताजपोशी हो चुकी है. पार्टी ने सर्वसम्मति से लालू प्रसाद यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर सहमति दे दी है. लेकिन बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री और बीजेपी नेता विनोद नारायण झा ने कहा कि पार्टी के सभी सर्वोच्च पद लालू परिवार के लिए आरक्षित हो जाने चाहिए. चुनाव तो होना ही नहीं चाहिए.

बयान देते बीजेपी नेता विनोद नारायण झा

ये भी पढ़ेंः CAB के खिलाफ धरने पर तेजस्वी, कहा- नीतीश कुमार ने कुर्सी के लिए BJP के सामने टेके घुटने

'चुनाव करा कर समय की होती है बर्बादी'
विनोद नारायण झा ने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सभी पद आरजेडी को लालू परिवार के लिए आरक्षित कर देना चाहिए. आरजेडी बेवजह चुनाव कराकर समय बर्बाद करती है. उन्होंने ये भी कहा कि लालू यादव का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना कोई खबर ही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details