पटनाः लालू प्रसाद यादव एक बार फिर आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन चुके हैं. लालू यादव की ताजपोशी की औपचारिकता भी पार्टी की ओर से पूरी की जा चुकी है. लेकिन भाजपा ने ताजपोशी पर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी की ओर से कहा गया है कि आरजेडी को चुनाव का दिखावा नहीं करना चाहिए.
'सभी सर्वोच्च पद लालू परिवार के लिए आरक्षित'
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में लालू प्रसाद यादव की ताजपोशी हो चुकी है. पार्टी ने सर्वसम्मति से लालू प्रसाद यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर सहमति दे दी है. लेकिन बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री और बीजेपी नेता विनोद नारायण झा ने कहा कि पार्टी के सभी सर्वोच्च पद लालू परिवार के लिए आरक्षित हो जाने चाहिए. चुनाव तो होना ही नहीं चाहिए.