बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: गांव की सड़क पर बह रहा नाले का पानी, ग्रामीण और राहगीरों को हो रही परेशानी - Samastichak Village Road Turned into Drain

पटना के मौसढ़ी क्षेत्र के समस्तीचक गांव की सड़क नाले में तब्दील (Village Road Turned into Drain) हो गई है. जिसके चलते आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पढ़ें पूरी खबर.

नाली में तब्दील हुआ गांव की सड़क
नाली में तब्दील हुआ गांव की सड़क

By

Published : Dec 1, 2022, 2:37 PM IST

पटना (मसौढ़ी):सरकार स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) के तहत गांव-गांव में स्वच्छता को लेकर कई तरह के कार्यक्रम चलायी जा रही है. वहीं, राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर दूर भगवानगंज के समस्तीचक गांव की सड़क नाले में तब्दील (Samastichak Village Road Turned into Drain) हो गई है. जिसके चलते गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क पर पानी जमा होने से दुर्गंध भी फैल रहा है, सड़क की सफाई को लेकर अब ग्रामीण आंदोलन पर उतारू हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- PM मोदी की नमामि गंगे योजना को बिहार में 'पलीता', नाले का पानी रोकने का पैसा भी खर्च नहीं कर पायी सरकार

झील में तब्दील हुआ गांव की सड़क: मसौढ़ी के भगवानगंज पंचायत के समस्तीचक गांव में सड़क नाले के पानी से झील में तब्दील हो गए हैं. जिसको लेकर अब विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है. गांव के लोगों का कहना है कि लगातार स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन से नाले के पानी के निकास को लेकर गुहार लगाते लगाते थक गए हैं, बावजूद अभी तक नाले के पानी का निकासी नहीं हो पाया है. नाली का पानी सड़क पर जमा हो गया है. पानी अब दुर्गंध देने लगा है और बीमारी से लोग भयभीत हैं.

राहगीरों के साथ ग्रामीणों को हो रही परेशानी: गांव के लोग अब उग्र आंदोलन की तैयारी में नजर आ रहे हैं. गांव से लेकर शहर तक विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं. गांव के लोगों में नागा सिंह, सुजाता देवी, सुजीत कुमार, सुभद्रा देवी आदि लोगों ने बताया कि कई बार लोगों ने स्थानीय प्रशासन को लिखकर आवेदन देकर थक गए हैं, बावजूद अभी तक नाले का पानी का निकासी नहीं हो पाया है. पूरे गांव का नाले का पानी सड़क पर ही बह रहा है. जिससे पीसीसी ढलाई वाली सड़क झील में तब्दील हो गया है.

"इस बार चुनाव जीते हैं, लोगों से वादा किए थे. नाली का पानी का निकासी को लेकर हम भी प्रयासरत हैं. हमने इस वर्ष योजना में इसे लिया है और चाहते हैं कि जल्द ही इसकी निकासी हो, यहां बहुत लंबे समय से लोग परेशान हैं. 2012-13 में सरकार आपके द्वार से एक नाला पुराना बना था, जो सक्सेस नहीं रहा है."-नरेंद्र कुमार, नवनिर्वाचित मुखिया, भगवानगंज पंचायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details