बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIP का चौथा स्थापना दिवसः मुकेश सहनी का दावा, आने वाले समय में उनकी पार्टी के बिना नहीं बन सकती सरकार - एक दिया पार्टी के नाम

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने शुक्रवार काे चौथा स्थापना दिवस (VIP foundation day)मनाया. पटना के 6 स्टैंड रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में मुकेश सहनी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है कि VIP बिहार की राजनीति को दशा और दिशा दे रही है.

वीआईपी का एक दिया पार्टी के नाम.
वीआईपी का एक दिया पार्टी के नाम.

By

Published : Nov 4, 2022, 8:26 PM IST

पटना:विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) का चौथा स्थापना दिवस शुक्रवार को पूरे राज्य में मनाया गया. पार्टी सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने केक काटा. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्हें स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. इस मौके पर पार्टी कार्यालयों में और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों में 'एक दिया पार्टी के नाम' (ek diya party ke naam) से दीप प्रज्वलित किया.

इसे भी पढ़ेंः उपचुनाव में RJD को जिताने के लिए VIP ने बनाया खास प्लान, बोले मुकेश सहनी- BJP को हराना हमारा मकसद

पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर केक काटते मुकेश सहनी.


चार साल पहले हुई थी पार्टी की स्थापनाः पटना के 6 स्टैंड रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में मुकेश सहनी (vip supremo mukesh sahni) ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है कि वीआईपी बिहार की राजनीति को दशा और दिशा दे रही है. उन्होंने कहा कि आज से चार साल पहले इस पार्टी की स्थापना हुई थी. उस दौर में इस पार्टी की पहचान तक नहीं थी, लेकिन इतने कम समय में संघर्ष की बदौलत पार्टी ने राज्य में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.



पार्टी की प्राथमिकता: सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पार्टी की प्राथमिकता सत्ता कभी नहीं रही है. आगे भी पार्टी इन्हीं प्राथमिकताओं को लेकर आगे बढे़गी. उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज के लिए यह गौरव की बात है कि कल तक जिसे लोग मात्र मछली मारने वाला समाज मानता था, आज वहीं बिहार की सियासत में अपना झंडा गाड़ दिया है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में भी उनकी पार्टी के बिना कोई भी गठबंधन सत्ता तक नहीं पहुंच सकता है.

इसे भी पढ़ेंः सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी का बयान- 'निषादों को एससी-एसटी दर्जा दिलाना लक्ष्य'

एकजुट होंगे तभी लड़ाई लड़ सकेंगे: वीआईपी सुप्रीमो ने समाज के लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि हम एकजुट होंगे तभी अपने अधिकार की लड़ाई लड़ सकेंगे. इस मौके पर पार्टी के बिहार अध्यक्ष बालगोविंद बिंद, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार चौधरी, यूपी के प्रदेश अध्यक्ष राजा राम बिंद, राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र सहनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details