पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि महागठबंधन का क्या हाल है? वो हम लोग बखूबी जानते हैं. यही वजह रहा कि हम लोग महागठबंधन छोड़कर एनडीए में आए हैं. उन्होंने कहा कि अभी उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश सहनी दोनों को सीट को लेकर क्या क्या कुछ करना पड़ रहा है? वो खुद ही जानते होंगे.
बोले हम प्रवक्ता - उपेन्द्र कुशवाहा को NDA में आ जाना चाहिए - तेजस्वी यादव
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि महागठबंधन में आरएसएलपी और वीआईपी को सम्मानित सीट नहीं मिलने वाला है. उन्होंने उपेन्द्र कुशवाहा से एनडीए में आने का आग्रह भी किया.
विजय यादव ने उपेंद्र कुशवाहा से एनडीए में आने के आग्रह करने के साथ साथ ही कहा कि जो हालात अभी महागठबंधन में बना है, निश्चित तौर पर राजद के नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा को मानसिक तकलीफ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में तेजस्वी यादव का एकाधिकार है. जिस तरह का व्यवहार वो अपने घटक दल से करते हैं, वो बर्दाश्त करने वाला नहीं है. उन्होंने दावा किया कि उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश सहनी दोनों में से किसी को भी महागठबंधन में सम्मानित सीट नहीं मिलने वाला है.
'2010 के चुनाव की स्थिति में भी नहीं रहेगी'
'हम' विजय यादव ने कहा कि लगातार उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली का दौरा कर रहे हैं. मुकेश सहनी कुछ बयान दे रहे हैं इससे स्पष्ट है कि महागठबंधन में कुछ ठीक नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए में आ जाना चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव चाहते हैं कि मुख्यमंत्री बने. लेकिन महागठबंधन का ऐसा हाल उन्होंने कर रखा है कि इस बार चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल 2010 के चुनाव की स्थिति में भी नहीं रहेगी.