बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा बोले -'बिहार में ठगबंधन को देख कभी नहीं होगी विपक्षी एकता ' - बिहार में समाधान यात्रा

सीएम नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के बाद पूरे देश के दौरे पर निकलने के बयान पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने प्रतिक्रिया (Statement of Leader of Opposition Vijay Sinha) दी है. उन्होंने कहा है कि देश में विपक्षी एकता संभव नहीं है. ठगबंधन करनेवाले लोगों का उदाहरण देख नीतीश जी के साथ कोई आनेवाला नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

विपक्षी एकता पर विजय सिन्हा का बयान
विपक्षी एकता पर विजय सिन्हा का बयान

By

Published : Jan 6, 2023, 4:05 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 5:46 PM IST

विपक्षी एकता पर विजय सिन्हा का बयान

पटनाःबिहार की राजधानी पटना में सियासी बयानबाजियों से सरगर्मी बढ़ी रहती है. कभी सत्ता पक्ष तो कभी विपक्ष, हमेशा एक दूसरे की खींचतान में लगे रहते हैं. एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के बाद देश की यात्रा पर निकलने की बात पर बयान (Vijay Sinha statement on opposition unity) दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देशाटन पर जाने वाले हैं लेकिन इससे उनको कोई फायदा मिलने वाला नहीं है. क्योंकि पूरा देश देख रहा है कि किस तरह से ठगबंधन करके अपनी कुर्सी बचाए हुए हैं. ऐसे नेताओं का साथ अन्य दल कभी नहीं दे सकता.

ये भी पढ़ेंः 'नीतीश जी आप आश्रम में बैठने लायक हैं..' बोले सम्राट चौधरी- आपको कुछ याद नहीं रहता है

नीतीश कुमार के ठगबंधन को पूरा देश देख रहाः सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के बाद देश की यात्रा पर निकलेंगे. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में किस तरह का ठगबंधन नीतीश कुमार ने किया है और किस तरह से वह राष्ट्रीय जनता दल को ठग रहे हैं. यहां की महागठबंधन को पूरा देश देख रहा है. ऐसे में कभी भी विपक्षी एकता देश में हो ही नहीं सकती है और कोई भी दल नीतीश कुमार की बातों पर विश्वास नहीं कर सकता है. सिर्फ अपनी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश इस तरह का बयान देते हैं.


'जनता के बीच जाने के बजाय, हमेशा अधिकारियों से घिरे रहते हैं सीएम': विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार का क्या हाल है और बिहार की जनता की समस्याओं का कितना समाधान आज तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. यह यहां की जनता बखूबी जानती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों से घिरे रहते हैं. आम जनता की समस्याओं की उन्हें कभी कोई परवाह नहीं रही है. यही कारण है कि राज्य में जो यात्रा वो करते हैं. उस यात्रा के दौरान आमजन की समस्याओं को आज तक नहीं सुने हैं. सिर्फ जिलों में जाते हैं अधिकारियों की बात सुनते हैं और अधिकारियों की बात पर ही विश्वास करते हैं.

कभी नहीं हो सकती विपक्षी एकताः नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम के इसी रवैया के कारण मुख्यमंत्री पटना में रहे या किसी जिला में यात्रा करें. लोगों में कभी भी उत्साह नहीं दिखता है, क्योंकि आम जनता जानती है कि वह अधिकारी जो कहते हैं उन्हें ज्यादा सुनते हैं. रही राजनीति की बात तो नीतीश कुमार राजनीति करके बिहार में कुर्सी पर चिपके हुए हैं. पूरे देश की जनता देखी है और जो विपक्षी दल के साथ हैं, अब वह भी काफी नाराज हैं. इनके कार्यकलाप पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में नीतीश कुमार पूरे देश भर का दौरा करें या कुछ भी कर लें विपक्षी एकता हो ही नहीं सकती है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देशाटन पर जाने वाले हैं लेकिन इससे उनको कोई फायदा मिलने वाला नहीं है. क्योंकि पूरा देश देख रहा है कि किस तरह से ठगबंधन करके अपनी कुर्सी बचाए हुए हैं. ऐसे नेताओं का साथ अन्य दल कभी नहीं दे सकता. नीतीश कुमार कुछ भी कर लें विपक्षी एकता हो ही नहीं सकती है" -विजय सिन्हा नेता प्रतिपक्ष


Last Updated : Jan 6, 2023, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details