पटना:बिहार में कोरोना (Corona In Bihar) की तीसरी लहर के दौरान कई पाबंदियां लागू की गई हैं. इसके कारण सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को भी टाल दिया गया है ताकि संक्रमण न फैले. वहीं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha On Naitik Sankalp karyakram) ने कहा कि, कोविड संक्रमण कम होने के बाद एक बार फिर से विभिन्न प्रमंडलों में नैतिक संकल्प कार्यक्रम फिर से चलाया जाएगा.
विजय सिन्हा ने कहा कि, बजट सत्र से पहले इस बार बिहार विधानमंडल के दोनों सदन को लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker will address Bihar Legislative Assembly) के प्रबोधन सुनने का भी मौका मिलेगा. इसकी स्वीकृति लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दे दी है. बहुत जल्द तिथि की घोषणा भी होगी कि कब बिहार विधान मंडल दल में आकर वह प्रबोधन देंगे. हम उम्मीद करते हैं कि, बजट सत्र से पहले ही विधानमंडल को लोकसभा अध्यक्ष आकर प्रबोधन करेंगे, जिससे माननीय सदस्यों को ऊर्जा मिलेगी और विधायिका के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी से मिले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, शताब्दी समारोह को लेकर दिया आमंत्रण