पटना:लखीसराय की घटना को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. विधानमंडल दल के नेता सह लखीसराय के विधायक विजय सिन्हा ने प्रशासन और सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. विजय सिन्हा ने कहा है कि सत्ता संरक्षित अपराधी को बचाने की कवायत चल रही है. पीड़ित पक्ष को धमकियां भी मिल रही हैं.
सीएम नीतीश पर बरसे विजय सिन्हा: विजय सिन्हा ने लखीसराय मामले को लेकर नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि ऐसी सरकार पर धिक्कार है. हस्तिनापुर के गुलाम अपने आका के इशारे पर सत्ता संरक्षित अपराधी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए प्रशासन केस को भटका कर डेली कमाने खाने वाले एक गरीब ब्राह्मण परिवार को न्याय से वंचित रखना चाहता है.
"जदयू के लोग इतने संवेदनहीन है. लखीसराय में इतनी बड़ी घटना घट गई लेकिन न मुख्यमंत्री न उपमुख्यमंत्री और न यहां के स्थानीय सांसद शोक संवेदना व्यक्त किए. ना ही किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया दे पा रहे हैं. यह क्या संकेत करता है? बिहार की जनता के दुख और दर्द से उनको कुछ लेना देना नहीं है. ऐसी संवेदनहीनता का जवाब, जनता जल्द देगी."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष