पटना: विपक्षी दलों ने सीएम नीतीश कुमार के सीबीआई-ममता विवाद पर बयान को लेकर उनपर निशाना साधा है. राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि नीतीश कुमार की चवनिया मुस्कान ही उन्हें ले डूबेगी. वे सत्ता और कुर्सी के नशे में पागल हो चुके हैं. नीतीश कुमार एक महीने के भीतर सभी विपक्षी दलों को तोड़ने की बात कर रहे हैं. वे लोकतंत्र का खुलेआम माखौल उड़ा रहे हैं.
दरअसल, लोक संवाद कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि जब तक चुनाव की घोषणा नहीं हो जाती, तब तक देश में बहुत कुछ देखने को मिलेगा. इसपर राजद नेता ने कहा कि यह नीतीश कुमार के अहंकार और घमंड को दर्शाता है.
नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार कई बार ठगा
वहीं, नीतीश कुमार के इस बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह बयान नरेंद्र मोदी के बारे में दिया है. क्योंकि नरेंद्र मोदी के द्वारा नीतीश कुमार कई बार ठगे जा चुके हैं. इसलिए वे नरेंद्र मोदी के बारे में इस तरह का बयान दे रहे हैं.
जुमलेबाज और झूठे से है हमारी लड़ाई
मदन मोहन झा ने कहा कि राहुल गांधी एक सच्चे नेता हैं. वह जो बोलते हैं, वह करके दिखाते हैं. देश और राज्य की जनता इस बात को लेकर आश्वस्त रहे कि राहुल गांधी द्वारा किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे. प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई जुमलेबाज और झूठे से है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा व राजद विधायक विजय प्रकाश पटना यूनिवर्सिटी को लेकर किया बड़ा ऐलान
झा ने नीतीश कुमार पर तंस कसते हुए कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने पटना यूनिवर्सिटी को सेंटर यूनिवर्सिटी का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फरियाद लगाई, लेकिन मोदी ने उनकी फरियाद को ठुकरा दिया. वहीं, राहुल गांधी ने पटना की रैली में कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो पीयू को सेंटर यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया जाएगा.
नीतीश कुमार ने विपक्षियों को कहा था नाटकबाज
गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री लोक संवाद कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने ममता बनर्जी, उपेंद्र कुशवाहा और राहुल गांधी की रैली पर टिप्पणी की थी. नीतीश ने कहा कि चुनाव का समय है. जब तक अचार संहिता नहीं लग जाता तब तक लोग सुर्खियों में बने रहने के लिए कई तरह का नाटक करेंगे. हालांकि, नीतीश कुमार ने सीधे किसी का नाम नहीं लिया.