नई दिल्ली/पटना: लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल गुरुवार को पास हो गया. लेकिन लोकसभा में जदयू ने इस बिल का समर्थन नहीं किया. जदयू सांसद विजय मांझी ने इस बिल को लेकर कहा कि जदयू का पहले से ही इस मुद्दा पर स्टैंड क्लियर था.
विजय मांझी ने कहा कि लोकसभा में बीजेपी का बहुमत था. इससे वहां ट्रिपल तलाक बिल पास हो गया. लेकिन धारा 370 और ट्रिपल तलाक बिल पर जदयू का पहले से ही बीजेपी से अलग स्टैंड है. जदयू इन दोनों मुद्दों पर बीजेपी के साथ नहीं है.
'ट्रिपल तलाक' पर जदयू के विरोध पर सांसद विजय मांझी बोले- इससे गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं - triple talaq
गया से सांसद विजय मांझी ने कहा कि धारा 370 और ट्रिपल तलाक बिल पर जदयू का पहले से ही बीजेपी से अलग स्टैंड है. जदयू इन दोनों मुद्दों पर बीजेपी के साथ नहीं है.
जदयू
'गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं'
इसके साथ उन्होंने कहा कि ट्रिपल तलाक को लेकर कानून बनना चाहिए. लेकिन लोगों को पहले जागरूक करने की जरूरत है. इसके बाद कानून बनाने की आवश्यकता है. ललन सिंह ने पहले ही बता दिया था कि जदयू इस मुद्दे पर न बीजेपी के साथ है और न विरोध करेगी. इससे हमारे गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.