बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU सांसद ने PM के लिए नीतीश कुमार का उछाला नाम, बोले- उनमें है सारी काबिलियत - bihar politics

जेडीयू सांसद का कहना है कि नीतीश कुमार बिहार की तरह ही देश को अच्छे ढंग से चला सकते हैं. हालांकि यह भी मान कर चल रहे हैं कि बीजेपी के साथ रहते हुए यह संभव नहीं है. लेकिन जेडीयू नेता नीतीश कुमार के काबालियत को लेकर आश्वस्त हैं कि नीतीश देश के अच्छे पीएम साबित हो सकते हैं.

new delhi
जेडीयू सांसद विजय मांझी

By

Published : Mar 11, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 8:34 PM IST

नई दिल्लीः 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर जनता दल यूनाइटेड की नजर है. बिहार के गया से जेडीयू सांसद विजय मांझी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए उछाला है. नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवारी पर विजय मांझी का कहना है कि वह पीएम बन सकते हैं. उनमें सारी काबिलियत मौजूद है. देश की हर जनता की भी यही राय है.

गया से जेडीयू सांसद विजय मांझी का कहना है कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सारी काबिलियत है. बतौर मुख्यमंत्री वह बिहार को बहुत अच्छे से चला रहे हैं. जेडीयू नेता ने कहा कि जब बिहार को अच्छे से चला सकते हैं तो देश को भी चला सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पीएम उम्मीदवारी को लेकर सिर्फ हम नहीं बोल रहे बल्कि हिंदुस्तान के हर नागरिक से पूछने पर यहीं जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पीएम बनने के लायक हैं उनमें काफी क्षमता है.

देखिए रिपोर्ट

बीजेपी के साथ रहते संभव नहीं

हालांकि, जेडीयू सांसद ने कहा कि 2024 तक पीएम पद पर कोई वैकेंसी नहीं है. जब तक हम लोग बीजेपी के साथ गठबंधन में हैं तब तक तो नीतीश पीएम कैंडिडेट नहीं बन सकते हैं. बता दें कि गया सांसद विजय मांझी ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को परास्त कर जनता दल यूनाइटेड के कोटे से लोकसभा पहुंचे हैं. एनडीए में रहते हुए जेडीयू नेता ने नीतीश को पीएम मटेरिएल बताकर सियासत को गरमा दिया है.

Last Updated : Mar 11, 2020, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details