पटना: राज्य के शिक्षा मंत्री विजय चौधरीने यह स्पष्ट किया है कि राज्य में आयोजित होने वाली टीईटी (TET) परीक्षा को रोका नहीं गया है बल्कि नियुक्ति होने तक समय विशेष के लिए इस परीक्षा को स्थगित किया गया है. नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद टीईटी एग्जाम ( TET Will Continue In Bihar) फिर आयोजित की जाएगी. इससे पहले विभाग का एक पत्र सामने आया था जिसमें स्पष्ट था कि बिहार सरकार ने अब राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) नहीं कराने का फैसला लिया है. यानि शिक्षक बनना है तो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास करनी होगी.
पढ़ें- सरकार का फैसलाः बिहार से TET खत्म, अब शिक्षक बनने के लिए CTET पास करना जरूरी
'बिहार में जारी रहेगा TET':शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस परीक्षा को रोकने की कोई योजना नहीं है. विभाग की तरफ से जो पत्र जारी किया गया उस पत्र के आशय को समझने में थोड़ी गलतफहमी हुई जिससे भ्रम के हालात पैदा हो गए. विजय चौधरी ने कहा कि टीईटी को लेकर सोमवार को विभाग में एक निर्णय लिया गया. पत्र निकलने के बाद जिस तरीके से इसकी रिपोर्टिंग हुई है उससे भ्रम के हालात पैदा हो गए हैं. जबकि वास्तविकता कुछ और है.
'नियुक्तियों में देरी ना हो इसलिए लिया गया फैसला': उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य स्तर पर कराए जाने वाली पात्रता परीक्षा को बंद नहीं किया है और ना ही उस पर रोक लगाई गई है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी छठवें चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया (sixth Phase Teacher Recruitment in Bihar) पूरी हो रही है. सातवें चरण की नियुक्ति (Seventh Phase Teacher Recruitment in Bihar) के लिए भी प्रक्रिया अपनाई जा रही है. कई वर्षों से बहुत सारी रिक्तियां खाली पड़ी हुई हैं. योग्य अभ्यर्थी चाहे सीटीईटी हो या फिर बीटीईटी के क्वालीफाई करके कई वर्षों से इंतजार में हैं. हम लोग अभी प्राथमिकता के आधार पर छठवें चरण की नियुक्ति पूरी कर रहे हैं. सातवें चरण की नियुक्ति तत्काल प्रारंभ करना चाहते हैं. उसका शेड्यूल जारी करना चाहते हैं.
परीक्षा को स्थगित करने का लिया गया निर्णय: इसी बीच यह निर्णय हुआ कि अगर इस बीच में हम लोग फिर राज्य स्तर पर कोई पात्रता परीक्षा आयोजित करते हैं तो फिर उसके परीक्षा आयोजित करने से लेकर परिणाम घोषित करने तक यह नियुक्तियां विलंबित हो जाएंगी. योग्य छात्र या शिक्षक परीक्षार्थी जो शिक्षक पात्रता परीक्षा को क्वालीफाई कर चुके हैं, उनकी संख्या जो अभी रिक्तियां हैं उसकी तुलना में कई गुना उपलब्ध है. हमारे पास योग्य अभ्यर्थी भी उपलब्ध हैं और रिक्तियां भी कई वर्षों से पड़ी हुई हैं.