पटना: 1971 में भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को याद करते हुए बिहार रेजिमेंट सेन्टर के युद्ध स्मारक वीर स्मृति परिसर में श्रद्धांजलि समारोह को आयोजन किया गया. इस दौरान सैन्य अधिकारी और जवानों ने भारत-पाक युद्ध के दौरान वीरगति को प्राप्त शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी.
बिहार रेजिमेंट सेन्टर में मनाया गया विजय दिवस, भारत-पाक युद्ध में शहीद जवानों को किया गया याद
विजय दिवस के अवसर पर बिहार रेजिमेंट सेन्टर के युद्ध स्मारक वीर स्मृति परिसर में श्रद्धांजलि समारोह को आयोजन किया गया. इस दौरान 1971 में भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.
एस श्रद्धांजलि समारोह में बिहार रेजिमेंट सेंटर के समादेष्टा ब्रिगेडियर आलोक खुराना, शहीद स्मारक अमर जवान पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए सलामी दी. पुष्पचक्र अर्पित करने के साथ ही सैन्य अधिकारियों व जवानों ने दो मिनट का मौन रख वीर शहीदों को याद किया.
बता दें किभारत में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है. 16 दिसंबर 1971 को ढाका में 93000 पाक सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था. इस युद्ध के 12 दिनों में कई भारतीय जवान भी शहीद हुए थे और हजारों सैनिक घायल हो गए थे.