पटना: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में जूनियर इंजीनियर सुजय सुमन के ठिकानों पर छापा मारा. सुजय पर आय से अधिक संपत्ति (10675828 रुपए) बनाने का आरोप है.
निगरानी ब्यूरो ने जूनियर इंजीनियर के ठिकानों पर मारा छापा, बनाई है 1 करोड़ की संपत्ति - Vigilance bureau bettiah
आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बेतिया के नगर परिषद कार्यालय में पोस्टेड जूनियर इंजीनियर सुजय सुमन के तीन ठिकानों पर छापा मारा. सुजय पर आय से अधिक 10675828 रुपए की संपत्ति बनाने का आरोप है.
सुजय पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया के नगर परिषद कार्यालय में पोस्टेड हैं. 14 दिसंबर को सुजय के खिलाफ निगरानी थाना में केस दर्ज किया गया था. उन्होंने अपने इनकम टैक्स रिटर्न में किसी निवेश का उल्लेख नहीं किया है.
तीन ठिकानों पर मारा छापा
निगरानी ने सुमन के तीन ठिकानों पर छापा मारा. निगरानी की तीन टीम पटना के आरा गार्डेन रोड स्थित मगध वाटीका अपार्टमेंट, मोतिहारी के केशरिया थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार और बेतिया के इन्द्रपुरी में छापा मारा. छापेमारी के क्रम में निगरानी ने विभिन्न बैंकों और पॉलिसी में निवेश के पेपर बरामद किए हैं. इसके साथ ही जमीन के पेपर और जेवरात भी मिले हैं.