पटनाः कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशवासी संगीत का सहारा ले रहे हैं. कुछ कलाकारों ने आमलोगों के साथ मिलकर एक म्यूजिक वीडियो तैयार किया है. इसमें चार साल के बच्चे से लेकर 80 साल तक के लोग साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में मास्क पहनने, हाथ धोने और घर में रहने के महत्व पर जोर दिया गया है. ताकि इस कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती से लड़ा जा सके.
ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो
वीडियो खास इसलिए बन गया है क्योंकि इसमें दादामुनी अशोक कुमार के सिनेमा समाधि के एक गीत से प्रेरणा ली गई है. सन् 1950 में आई इस फिल्म के गीत गोरे-गोरे ओ बांके छोरे की धुन पर एक नया गीत तैयार किया गया है. इसके बोल हैं- सुनो सुनो, सभी सुनो, सभी घर से मत निकलो...सुनो सुनो, सभी सुनो, अभी पर बैठे रहो. खास बात ये है कि उस वक्त की तरह इस गीत को ब्लैक एंड व्हाइट ही पेश किया गया है.