पटना: जिले के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर चक के पास शराब की छापेमारी करने गई पुलिस और पब्लिक के बीच मारपीट हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस को मौके से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. वहीं, घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पटना: छापेमारी करने पहुंची पुलिस और पब्लिक के बीच मारपीट, दारोगा ने फायरिंग कर बचाई जान - मेहंदीगंज थाना क्षेत्र
पुलिस और पब्लिक के बीच हुई मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है और इस पर कुछ कहने से इंकार कर रही है.
क्या है मामला?
दरअसल, मेहंदीगंज के थाना प्रभारी लालमुनि दुबे अपने दलबल के साथ रानीपुर स्थित गिरजा राय के घर शराब की छापोमारी करने पहुंचे. लेकिन घर की महिलाएं पुलिस को देखकर उनका विरोध करने लगी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते मामला बढ़ गया. इसके बाद थाना प्रभारी और उनकी टीम ने हवाई फायरिंग कर अपनी जान बचाई.
थानेदार हुए घायल
होली को लेकर वरिय पुलिस अधिकारी ने पटना सिटी की मेहंदीगंज थाना पुलिस को रानीपुर इलाके में शराब की छापेमारी करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद पुलिस गिरजा राय के घर छापेमारी करने पहुंची थी. बता दें कि घटना के बाद थानेदार लालमुनि दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है.