पटना: जिले के कदम कुआं थाना क्षेत्र से एक लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी ने अपने सारे जुर्म कबूलते हुए कई लूटकांड का खुलासा किया. लूट कांड का मास्टरमाइंड पिंटू गिरफ्तारी के बाद अब सुधरने की बात कर रहा है.
पटना से शातिर लुटेरे गिरफ्तार, खोले कई बड़ी वारदातों के राज
जिले के कदम कुआं थाना क्षेत्र से एक लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी ने अपने सारे जुर्म कबूलते हुए कई लूटकांड का खुलासा किया.
बता दें कि वर्ष 2019 में अजंता पेपर के मालिक से अपराधियों ने हथियार के बल पर 10 लाख रुपए लूट लिए थे. वहीं इसी साल जनवरी में फिर एक बार अपराधियों ने अजंता पेपर के मालिकों से हथियार के बल पर कदम कुआं थाना क्षेत्र के दिनकर गोलंबर पर 3 लाख रुपए लूट लिए. इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी पिंटू पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के लालजी टोला से गिरफ्तार किया गया है.
अपराधी ने कबूले अपने जुर्म
पुलिस पिंटू की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास कर रही थी. रविवार को कदम कुआं थाने को गुप्त सूचना मिली कि पिंटू गांधी मैदान थाना क्षेत्र के लालजी टोला इलाके के अपने घर पर पहुंचा है. सूचना सत्यापित होते ही कदम कुआं थाने की पुलिस और गांधी मैदान थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पिंटू को घर से भागने के दौरान गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पिंटू ने अपना सारा जुर्म स्वीकार करते हुए यह बताया है कि वह खुद घटना को अंजाम नहीं देता था. इसके लिए वह प्रोफेशनल लुटेरों को हायर करता था. फिलहाल गिरफ्तार अपराधी पिंटू को जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है.