बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PU पुस्तकालय के शताब्दी समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति, राज्यपाल फागू चौहान भी मौजूद - पांडुलिपि के दुर्लभ पत्र का अवलोकन

उपराष्ट्रपति ने केंद्रीय पुस्तकालय में शीलापट्ट का अनावरण किया. इसके बाद पांडुलिपि के दुर्लभ पत्र आदि का अवलोकन किया. साथ ही पीयू सेंट्रल लाइब्रेरी का पोस्टल स्टांप और जर्नल का भी विमोचन किया.

मंच पर उपस्थित उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और अन्य

By

Published : Aug 4, 2019, 9:28 AM IST

Updated : Aug 4, 2019, 12:57 PM IST

पटना: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू पटना पहुंच चुके हैं. पटना विश्वविद्यालय पुस्तकालय की शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया है. राज्यपाल फागू चौहान के साथ उपराष्ट्रपति पीयू केंद्रीय पुस्तकालय पहुंचे. उनका स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, कुलपति प्रोफेसर रास बिहारी सिंह और केंद्रीय पुस्तकालय के निदेशक प्रोफेसर रविंद्र कुमार ने किया.

मंच पर उपस्थित उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और अन्य

पांडुलिपि के दुर्लभ पत्र का करेंगे अवलोकन
उपराष्ट्रपति ने केंद्रीय पुस्तकालय में शीलापट्ट का अनावरण किया. इसके बाद पांडुलिपि के दुर्लभ पत्र आदि का अवलोकन किया. साथ ही पीयू सेंट्रल लाइब्रेरी का पोस्टल स्टांप और जर्नल का भी विमोचन किया. मुख्य समारोह पटना साइंस कॉलेज के खेल मैदान में हो रहा है.

PU पुस्तकालय के शताब्दी समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति

पटना साइंस कॉलेज के खेल मैदान में होगा मुख्य समारोह
गौरतलब है कि मुख्य समारोह पटना साइंस कॉलेज के खेल मैदान में हो रहा है. पटना साइंस कॉलेज में बने भव्य पंडाल में 3000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. अतिथियों और शिक्षकों के लिए 1000 और छात्र-छात्राओं के लिए 2000 सीट निर्धारित है. सभी अतिथियों और छात्रों को प्रवेश पत्र और पास रखना अनिवार्य है. वहीं, पानी की बोतल इलेक्ट्रॉनिक गैजट आदि के साथ प्रवेश नहीं मिलेगा.

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू

उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम का शेड्यूल:

  • 1:00 बजे विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे
  • 2:45 बजे विश्राम के साथ सवेरा कैंसर अस्पताल के लिए रवाना होंगे
  • 3:35 बजे पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे
  • 5:00 बजे गर्दनीबाग से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
  • 5:15 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे
Last Updated : Aug 4, 2019, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details