बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चमकी से जुड़े सवाल पर भड़के सुशील मोदी, बोले- मुद्दों से हटकर बात नहीं होगी - बिहार के CM ने अस्पताल का जायजा लिया

पत्रकारों ने जब कहा कि मुजफ्फरपुर में मासूम बच्चों की मौत लगातार हो रही है. इस सवाल पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पत्रकारों पर ही आग बबूला हो बैठे. उन्होंने कहा कि इस यह प्रेस कॉन्फ्रेंस एसएलबीसी के लिए की गई है. अगर इस मुद्दे से सवाल करनी तो ठीक है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते सुशील मोदी

By

Published : Jun 19, 2019, 5:03 PM IST

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एसएलबीसी को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान वे पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. तभी कुछ पत्रकार ने मुजफ्फरपुर में हुए बच्चों की मौत पर सवाल किया. इस सवाल पर उपमुख्यमंत्री पत्रकारों पर भड़क गए.

चमकी बुखार से पीड़ित बच्चे
पत्रकारों पर फायर- मोदीपत्रकारों ने जब कहा कि मुजफ्फरपुर में मासूम बच्चों की मौत लगातार हो रही है. सरकार बिल्कुल असहाय नजर आ रही है. इस मौत के सिलसिले को रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध क्यों नहीं है. इस सवाल पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पत्रकारों पर ही आग बबूला हो बैठे. उन्होंने कहा कि इस यह प्रेस कॉन्फ्रेंस एसएलबीसी के लिए की गई है. अगर इस मुद्दे से सवाल करनी तो ठीक है, वरना बाहर चले जाए. उसके लिए अलग से संवाददाता सम्मेलन में जवाब दिया जाएगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते सुशील मोदी

विपक्ष हमलावर
आपको बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशील मोदी के साथ- साथ बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार भी मौजूद थे. वहीं, मीडिया के मुजफ्फरपुर के सवाल सभी नेता चुप्पी साधे रहे. गौरतलब है कि इस घटना के बाद से विपक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

मुख्य बातें

  • मुजफ्फरपुर में 'चमकी'से मरने वालों की संख्या 157 तक पहुंच गई
  • बिहार के CM ने अस्पताल का जायजा लिया
  • परिजनों ने नीतीश कुमार का किया विरोध
  • लोगों ने नीतीश के खिलाफ लगाए नारे ' नीतीश वापस जाओ'
  • केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने भी SKMCH अस्पताल का निरीक्षण किया
  • 'चमकी' मुजफ्फरपुर के बाद अन्य जिलों में भी दिया दस्तक

ABOUT THE AUTHOR

...view details