बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए राजधानी में वाहन जांच अभियान तेज - Vehicle checking in Patna

राजधानी में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस के वरीय अधिकारियों ने अलग-अलग समय पर वाहन चेंकिंग का आदेश दिया है. ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके.

वाहन चेंकिंग
वाहन चेंकिंग

By

Published : Jun 27, 2020, 3:39 PM IST

पटनाःपुलिस अधिकारियों ने अपराध और अपराधियों को चुनौती के साथ लेते हुए राजधानी के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग का सख्त आदेश दिया है. आदेश का पालन करते हुए ट्रैफिक और स्थानीय थाना के जवान जगह-जगह वाहन चेकिंग के लिए मुस्तैद हैं.

वाहन चेकिंग करते पुलिस कर्मी

कई इलाकों में चेकिंग का आदेश
राजधानी में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिये पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों ने वाहन चेकिंग का आदेश जारी किया है. वाहन चेकिंग का यह आदेश महात्मा गांधी सेतु, एनएच-30 बाईपास, धनकी मोड़, जीरो माइल, पटनासिटी चौक समेत सिटी अनुमंडल के दर्जनों थाना क्षेत्रों को दिया गया है. ताकि अपराधियों का मनोबल टूट सके.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःमधुबनीः बांध टूटने से लोगों में भय, कई गांवों में घुस सकता है पानी

दर्जनों वाहनों की ली गई तलाशी
उसी कड़ी में शनिवार को गांधी सेतु पर जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां दर्जनों वाहन के साथ-साथ उस पर सवार लोगों की भी तलाशी ली गई. दारोगा रमाकांत राम ने कहा कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर अपराधियों पर नियंत्रण पाने के लिए यह चेंकिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details