बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सब्जी राशन और फलों के दाम, यहां देखें लिस्ट - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल-डीजल, घरेलू सिलेंडर, सरसों का तेल और रिफाइंड के साथ खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं. रोजमर्रा की सभी चीजों के दाम लगातार बढ़ने से लोगों का बजट बिगड़ रहा है. जानिए क्या है आज (Bihar Vegetable Price Today) मंडियों में सब्जी, फल और अनाज के भाव...

Bihar Vegetable Price
Bihar Vegetable Price

By

Published : Jul 14, 2022, 10:49 AM IST

पटना:राजधानी पटना की मंडियों (Patna Mandis) में सब्जी (Vegetable), फल (Fruit) और अनाज के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है. आइए जानते हैं कि आज गुरुवार 14 जुलाई को पटना की मंडियों में सब्जी, फल और अनाज के भाव (Vegetables Ration Fruits Price In Patna) क्या हैं.

ये भी पढ़ेंःपटना: सब्जी राशन और फलों के दाम, यहां देखें लिस्ट

सब्जियों के दाम-

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
आलू 28
परवल 60
भिंडी 50
नेनुआ 40
बैंगन 50
बीन्स 60
कुन्दरी 30
अरवी 60
फूलगोभी 40
बंधागोभी 40
प्याज 30
धनिया पत्ता 280
शिमला मिर्च 100
सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
मूली 60
करेला 40
कद्दू 20
टमाटर 100
लाल साग 40
पालक साग 40
अदरक 50
लहसुन 60
हरी मिर्च 30
कच्चा केला 30
चठैल 40
मटर छीमी 50
कन्दा 40
खर्रो और सत्पुतिया 30
सेम 30
शलगम 20
कटहल 60
सैजन 100
खेसारी साग 30
बोरा 40
गठगोभी 20


2. फलों के दाम

फलों के नाम दाम (प्रति किलो)
आम 100
सेब 200
लीची 90
संतरा 100
केला 50 प्रति दर्जन
अनार 120
मोसमी 100
अमरूद 60
पपीता 40
गाजर 50
शकरकंद 50
अंगूर 200
शरीफा 100
खीरा 40
अनानास 100
नारियल 50 पीस
सपाटू 100
ईख 20 प्रति पीस
ककड़ी 20 प्रति पीस
बेर 100

3. अनाज के दाम-

अनाज दाम (प्रति किलो)
चावल 28-35
आटा 30
गेहूं 26
मैदा 30
बेसन 120
सत्तू 140
सोयाबीन बड़ी 160
मसूर दाल 100
मूंग दाल 120
चना दाल 120
चीनी 44
सरसों तेल 220/लीटर
रिफाइन 125/लीटर
चना 60
शुद्ध घी 800


ABOUT THE AUTHOR

...view details