पटना: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को बिहार की 5 सीटों पर चुनाव हुआ. 5 सीटों में से 3 पर जदयू के उम्मीदवार हैं और एक-एक पर लोजपा और भाजपा के प्रत्याशी हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का दावा है कि एनडीए सभी पांचों सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मधेपुरा की सीट भी हम जीतेंगे और सुपौल का भी. मधेपुरा में दिलचस्प लड़ाई है. बिहार सरकार के जदयू कोटे के मंत्री दिनेश चंद्र यादव यहां से आरजेडी के शरद यादव को चुनौती दे रहे हैं. वहीं पप्पू यादव भी चुनाव लड़ रहे हैं. ज्ञात हो कि शरद यादव और दिनेश चंद्र यादव को गुरु-चेला भी कहा जाता रहा है.