बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपेंद्र कुशवाहा के JDU में शामिल होने के सवाल पर बोले वशिष्ठ नारायण- जल्द मिलेगी अच्छी सूचना - RLSP chief Upendra Kushwaha

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा उपेंद्र कुशवाहा जदयू परिवार के सदस्य लंबे काल तक रहे हैं. वह किसी कारणवश हम से अलग भी थे, तब भी उनका रिश्ता हम लोगों से बना हुआ था. यदि वह पार्टी में आने का फैसला लेते हैं तो मुझे प्रसन्नता होगी.

वशिष्ठ नारायण सिंह
वशिष्ठ नारायण सिंह

By

Published : Jan 31, 2021, 10:59 PM IST

पटनाःजदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा उपेंद्र कुशवाहा जदयू परिवार के सदस्य लंबे काल तक रहे हैं. वह किसी कारणवश हम से अलग भी थे, तब भी उनका रिश्ता हम लोगों से बना हुआ था. इसलिए यदि वह पार्टी में आने का फैसला लेते हैं तो मुझे प्रसन्नता होगी. ऐसे जल्द ही अच्छी सूचना मिलेगी, लेकिन कब यह कहना फिलहाल मुश्किल है.

कुशवाहा की जदयू में जल्द शामिल होने की संभावना
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. उनके साथ वशिष्ठ नारायण सिंह भी थे. उपेंद्र कुशवाहा से मिलने को लेकर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हम लोगों की वैचारिक भिन्नता नहीं रही है. यदि वे पार्टी में आने चाहें तो उनका स्वागत होगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःनीतीश से मिले कुशवाहा, बोले- CM से रिश्ते अच्छे, हम भाई के रूप में नहीं हुए कभी अलग

नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार रालोसपा का खाता तक नहीं खुला. कुशवाहा ने चुनाव से पहले लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था. लोकसभा में नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने के कारण ही एनडीए से बाहर निकलना पड़ा था, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद लगातार उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से नीतीश कुमार के संपर्क में भी हैं. उनकी जदयू में शामिल होने की लगातार चर्चा भी होती रही है. आज देर शाम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद जल्द ही जदयू में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details