बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पार्टी का नियम सबके लिए समान, अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहींः वशिष्ठ नारायण सिंह - prashant kishore

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी का अनुशासन सब पर एक समान लागू होता है. जब आम कार्यकर्ता और नेताओं पर कार्रवाई हो सकती है को बड़े नेताओं पर क्यों नहीं.

पटना
पटना

By

Published : Jan 30, 2020, 7:17 PM IST

पटनाः प्रशांत किशोर और पवन वर्मा पर कार्रवाई कर नीतीश कुमार ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी संदेश दिया है कि दल के बड़ा को कोई नहीं है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी का अनुशासन सब पर एक समान लागू होता है.

'अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई'
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा ने कहा कि प्रशांत किशोर को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था और पवन वर्मा राष्ट्रीय महासचिव थे. पवन वर्मा को राजसभा भी भेजा गया था. यहां तक कि वो मुख्यमंत्री के सलाहकार भी रह चुके थे. लेकिन अनुशासनहीनता को लेकर दोनों पर कार्रवाई की गई.

'पार्टी में सभी एक समान'
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी का नियम सबके लिए एक जैसा है. जब पार्टी के आम कार्यकर्ता और नेताओं पर कार्रवाई हो सकती है को बड़े नेताओं पर क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि यह ना केवल बागियों के लिए बल्कि पार्टी के सभी नेताओं के लिए भी एक मैसेज है.

वशिष्ठ नारायण सिंह से ईटीवी की खास बातचीत

कार्यकर्ताओं के लिए संदेश
नागरिकता संशोधन कानून और एनपीआर को लेकर पार्टी में प्रशांत किशोर के बाद कई नेता बोलने लगे थे. इस पर मंत्री श्याम रजक और विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने भी अपना विरोध जताया था. गुलाम रसूल बलियावी ने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने पर पत्र भी लिखा था. लिहाजा प्रशांत किशोर और पवन वर्मा पर हुई कार्रवाई सभी के संदेश भी दिया गया है कि पार्टी के फैसले का सम्मान सभी को करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details