पटना:बिहार में जहरीली शराब से मौत(Death Due to Poisonous Liquor) का सिलसिला जारी है.पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, समस्तीपुर, छपरा और अब बक्सर में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई है. आरजेडी की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला जा रहा है लेकिन जेडीयू ने सरकार का बचाव किया है. जेडीयू सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह (JDU MP Vashistha Narayan Singh) का कहना है कि बिहार में शराबबंदी कानून(Liquor Prohibition Law in Bihar) का फैसला समाज के व्यापक हित में सीएम ने लिया है. उनको इस पर अडिग रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब मौत मामले में जो भी दोषी होंगे, उसने खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने शराबबंदी को बनाया प्रतिष्ठा का सवाल, तो तमाम दलों ने किया खुद को किनारा
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा महात्मा गांधीजी से लेकर जयप्रकाश नारायण तक सभी लोग शराबबंदी चाहते थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के हित में यह फैसला लिया है. सहयोगी बीजेपी की तरफ से समीक्षा करने के साथ विपक्ष की तरफ से भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इस पर वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि इफेक्टिव ढंग से लागू करने के लिए सरकार इस पर विचार भी करेगी.
"गांधीजी से लेकर जयप्रकाश नारायण तक सब शराबबंदी चाहते थे और नीतीश कुमार ने समाज के हित में यह फैसला लिया है. बिहार में शराबबंदी कानून को और इफेक्टिव ढंग से लागू करने के लिए सरकार इस पर विचार भी करेगी"-वशिष्ठ नारायण सिंह, वरिष्ठ नेता, जेडीयू
ये भी पढ़ें: बक्सर जहरीली शराब कांड: RJD ने बिहार सरकार पर कसा तंज, कहा- 'नीतीश कुमार अब हार और थक चुके हैं'
दरअसल, जहरीली शराब मौत मामले के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहन समीक्षा की थी और कई तरह के निर्देश दिए थे लेकिन उसके बावजूद जहरीली शराब से मौत का मामला रुक नहीं रहा है. आरजेडी और कांग्रेस के नेता लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं लेकिन जेडीयू के तमाम नेता नीतीश कुमार के साथ खड़े दिख रहे हैं. इससे साफ है कि शराबबंदी कानून पर फिलहाल सरकार कहीं से भी पीछे हटने को तैयार नहीं है.
आपको बताएं कि गुरुवार को बक्सर के डुमरांव में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत (Liquor Death In Bihar) की खबर सामने आई है. जिसके बाद से प्रशासनिक महकमे में अफरातफरी का माहौल है. घटना बक्सर के मुरार थाना अंतर्गत अमसारी गांव की है. यहां गणतंत्र दिवस की रात 7-8 लोग शराब पीकर जश्न मना रहे थे. वहां ईटीवी भारत के टीम पहुंची है, जहां शराब की पॉलीथिन फेंकी हुई मिली है. बात दें कि शराब पार्टी के बाद देर रात अचानक एक के बाद एक 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि साथ शराब पीने वाले अन्य तीन लोगों की स्थिति बेहद चिंताजनक बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोगों ने देसी शराब पी थी. सूत्रों के मुताबिक शराब को होमियोपैथिक दवा मिलाकर तैयार की गई थी. हालांकि अधिकारियों का इस मामले में कहना है कि मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों की पुष्टि हो सकेगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP