पटनाःनीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द और समय पर होगा. ये बातें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कही.
'अधिकारिक रूप से नीतीश लेंगे फैसला'
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा ऐसे तो आधिकारिक रूप से नीतीश कुमार एक फैसला लेंगे कि कब मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार समय पर और जल्द होगा.
'एकजुटता के साथ काम कर रहा एनडीए'
वशिष्ठ नारायण ने कहा कि एनडीए के घटक दलों में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. पहले भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुटता के साथ काम होता रहा है. मंत्रिमंडल विस्तार पर भी जल्द निर्णय होगा.