पटना: जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह (Rajya Sabha MP Vashishtha Narayan Singh) आरजेडी और जदयू के विलय पर चुप्पी साध ली है. Etv Bharat से एक खास बातचीत में उन्होंने कहा, कि-'इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है'. वशिष्ठ नारायण सिंह बिहार में जदयू और बीजेपी के विलय को लेकर कुछ भी बोलने से बचते रहे. कहा, कि कल जब पटना लौटे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलने आए थे. उनसे बातचीत भी हुई है, लेकिन इस मामले में मुझे अभी जानकारी नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः मंत्री विजय चौधरी बोले, महागठबंधन में राजद और जदयू विलय की कहीं कोई बात नहीं
RJD और JDU के विलय पर जदयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह का बयान. महागठबंधन की सरकार से उम्मीदः 5 महीने बाद इलाज कर दिल्ली से पटना लौटे वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि महागठबंधन की सरकार से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. इस सरकार में भी बागडोर नीतीश कुमार के पास ही है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा देश की जनता हो या बिहार की जनता, वे चाहते हैं कि काम तुरंत हो. नीतीश कुमार के कार्यकाल को देखेंगे तो नीतीश कुमार ने वैसे राज को संभाला है जिसे बीमारू राज्य कहा जाता था. बिजली का कहीं पता नहीं था. रोड की स्थिति भी बहुत खराब थी. नीतीश कुमार ने बिहार को विकट परिस्थितियों से बाहर निकाला है और बेहतर बिहार बनाने का प्रयास किया है.
इसे भी पढ़ेंः RJD और JDU का होगा विलय! लालू से जगदानंद की मुलाकात के बाद कयास तेज
नीतीश के सामने अनेक चुनौतियांः वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि राजनीतिक रूप से विकास के तौर पर और सामाजिक रूप से भी कई काम हुए हैं. राजनीतिक रूप से देखेंगे तो देश के लिए बिहार में जो गठबंधन बना है वह नजीर साबित होगा. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि विकास को लेकर बिहार में बहुत काम है लेकिन अभी भी बहुत बिंदु पर काम करना जरूरी है. रोजगार और नौकरी का भी मामला है. गरीबी को दूर करने को लेकर भी काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज भी नीतीश कुमार के सामने अनेक चुनौतियां हैं.