बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vande Bharat Train: आठ बॉगी लेकर पटना पहुंची वंदे भारत ट्रेन, इसी माह से रांची के लिए सेवा होगी शुरू - Patna News

बिहारवासी बहुत जल्द वंदे भारत का सफर कर सकेंगे. मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन पटना पहुंच गई है. इसी माह रांची के बीच ट्रायल किया जाएगा. इसके बाद बहुत जल्द इसकी सेवा शुरू की जाएगी. उम्मीद है कि 15 जून से इसका सफर कर पाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 6, 2023, 9:28 PM IST

आठ बॉगी लेकर पटना पहुंची वंदे भारत ट्रेन

पटनाःबिहार-झारखंड के लिए मंगलवार का दिन मंगल रहा. वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को रांची से पटना जंक्शन पहुंची. ट्रेन देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बिहार वासियों को लंबे अरसे से इंतजार था कि वंदे भारत ट्रेन का परिचालन राजधानी पटना से हो. अब इसका इंतजार खत्म होने वाला है. मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन 8 बोगी को लेकर पटना पहुंच चुकी है. अब पटना और रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होगा.

यह भी पढ़ेंःVande Bharat : असम में 110 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

बहुत जल्द ले सकेंगे सफर का आनंदः ट्रेन बहुत जल्द ही पटना से रांची के लिए चलेगी. इसकी औपचारिक घोषणा बहुत जल्द हो जाएगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 जून तक प्रधानमंत्री एक साथ कई राज्यों के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. वंदे भारत ट्रेन जैसे ही पटना जंक्शन पहुंची रेल यात्रियों की सेल्फी लेने की होड़ लगी रही. वंदे भारत ट्रेन जितनी बाहर से खूबसूरत है, ठीक उसी प्रकार अंदर से भी काफी खूबसूरत है.

15 जून तक हरी झंडीः ट्रेन में आरामदायक कुर्सी, ऑटोमेटिक दरवाजा से लेकर वासरूम के भी दरवाजे ऑटोमेटिक हैं. हर बोगी के मेन गेट पर सीसीटीवी लगाया गया है. बुजुर्ग यात्री या दिव्यांग यात्रियों का ध्यान रखते हुए सुविधा दी गई है. नो स्मोकिंग जोन के लिए सेंसर भी लगाया गया है. तमाम व्यवस्था वंदे भारत ट्रेन में रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए की गई है. इसी सप्ताह में पटना से रांची तक ट्रायल किया जाएगा और ट्रायल के बाद 15 जून तक प्रधानमंत्री ऑनलाइन माध्यम से हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे. जो बिहार और झारखंड के बीच की यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी.

पूरी तरीके से ऑटोमेटिकः वंदे भारत के मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के मानवेंद्र शेखर ने बताया कि चेन्नई में मैन्युफैक्चर करने के बाद वहां से डायरेक्ट पटना लेकर आए हैं. पटना से रांची ट्रायल किया जाएगा और फिर पटना आएगी. ट्रायल के बाद अगर किसी तरह की कोई समस्या होगी तो उसको ठीक किया जाएगा. यह पूरी तरीके से ऑटोमेटिक है. पूरी फ्लाइट वाली सुविधा दी गई है. चेन्नई से 130-140 की स्पीड से ट्रेन पटना आई है. अगर सिग्नल मिलता तो हम लोग चेन्नई से पटना 1 दिन में पहुंच जाते.

"चेन्नई से मैन्युफैक्चर होने के बाद यह पटना के लिए रवाना की गई है. यहां से अब रांची के लिए ट्राइल किया जाएगा. यह सफल रहा तो बहुत जल्द पटना से रांची के लिए ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन में पूरी तरह से फ्लाइट वाली सुविधा है. आरामदायक कुर्सी, ऑटोमेटिक दरवाजा, वासरूम है."-मानवेंद्र शेखर, मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के कर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details